Lock Upp और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आएंगी Uorfi Javed? एक्ट्रेस ने बताया शोज में जाने का सच
Uorfi Javed On Doing Reality Shows: एक्ट्रेस उर्फी जावेद को लेकर खबरें जोरों पर थीं कि वह ‘लॉक अप सीजन 2’ और ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ में नजर आएंगी. अब उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है.
Uorfi Javed On Lock Upp-Khatron Ke Khiladi 13: खबरें जोरों पर हैं कि यूनिक फैशन से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद जल्द ही बड़े रिएलिटी शोज में दिखाई देंगी. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉक अप सीजन 2’ और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन में उर्फी का नाम सामने आ रहा था. फैंस उन्हें इन शोज में देखने के लिए बेकरार हैं, लेकिन लगता है कि अभी उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा.
रिएलिटी शोज पर क्या बोलीं उर्फी जावेद
ऐसा इसलिए क्योंकि उर्फी जावेद ‘लॉक अप सीजन 2’ (Lock Upp 2) और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) का हिस्सा नहीं हैं. ये हम नहीं, खुद उर्फी ने कहा है. उर्फी का कहना है कि उन्हें इन शोज के लिए अप्रोच भी नहीं किया गया है, पार्ट बनना तो दूर की बात है. पैपराजी से बात करते हुए उर्फी ने इन शोज का हिस्सा बनने की खबरों को साफ खारिज कर दिया है.
View this post on Instagram
उर्फी ने ‘लॉक अप’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ से जुड़ी खबरों पर कहा, “मुझे अप्रोच तक नहीं किया गया है और लिख के ले लो, मैं ये शोज नहीं करने वाली.” इसके बाद एक्ट्रेस ने पैपराजी से मजाक में कहा, “मैं क्या करूं रिएलिटी शोज में जाकर. मेरे जाने के बाद तुम्हारा धंधा कौन चलाएगा.”
उर्फी जावेद का मॉडलिंग करियर शुरू!
उर्फी जावेद कभी अपने फैशन को लेकर ट्रोल हुआ करती थीं, लेकिन आज वह बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं. हाल ही में, उन्होंने पहले भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ फोटोशूट कराया और उनके द्वारा डिजाइन की गई साड़ी में उर्फी कमाल की लग रही थीं. फिर एक्ट्रेस के डर्टी मैग्जीन के साथ लेटेस्ट फोटोशूट ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी. उर्फी के इन फोटोशूट्स की चर्चा दुनियाभर में हो रही है.
यह भी पढ़ें- Charu On Rajeev: तलाक की खबरों के बीच राजीव सेन ने किया था चारु असोपा को विश, अब एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट