Uorfi Javed On Kareena Kapoor: रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनकी यूनीक स्टाइल को बहुत पसंद किया जाता है. हालांकि, वह कई बार अपने अजीबोगरीब कपड़ों को लेकर ट्रोल का भी शिकार हो जाती हैं. अब करीना कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन स्टाइल की जमकर तारीफ की है, जिस पर उर्फी ने अपना रिएक्शन दिया है.


करीना ने की उर्फी के फैशन स्टाइल की तारीफ


Times Now Digital के साथ बातचीत के दौरान करीना कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन स्टाइल की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं उर्फी जितनी हिम्मती नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत बहादुर और बेहद साहसी हैं. फैशन, एक्सप्रेशंस और फ्रीडम ऑफ स्पीच के बारे में है. मुझे लगता है कि वह जिस कॉन्फिडेंस के साथ यह करती हैं, उसमें वह बहुत कूल और शानदार लगती हैं. वह जैसा चाहती है वैसा ही करती हैं और यही तो फैशन है. अगर आप अपनी बॉडी को लेकर कम्फर्टेबल हैं तो आप जैसे हैं वही करते हैं. मुझे उनका कॉन्फिडेंस पसंद है. मैं एक कॉन्फिडेंट लड़की हूं. मैं उनके कॉन्फिडेंस की दाद देती हूं.'




उर्फी जावेद ने करीना के बयान पर दिया ये रिएक्शन


करीना कपूर से अपनी तारीफ सुनने के बाद उर्फी जावेद खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि करीना ने उनके फैसन स्टाइल को सराहा है. उर्फी जावेद ने तुरंत सोशल मीडिया पर करीना कपूर के स्टेटमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है. उर्फी जावेद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या? करीना कपूर ने कहा कि वह मुझे पसंद करती हैं? वाऊ क्या ये सच में हो रहा है.'


रणबीर ने उर्फी के फैशन सेंस को बताया था 'बैड टेस्ट'


दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले करीना कपूर के चैट शो What Women Want में रणबीर कपूर ने बताया था कि उन्हें उर्फी जावेद फैशन सेंस बिल्कुल भी पसंद नहीं है. एक्टर ने कहा, 'मैं इस तरह के फैशन का बड़ा फैन नहीं हूं लेकिन मेरा मानना है कि हम आज ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां पर आप खुद को लेकर सजह है तो फिर ठीक है'. इसके बाद करीना पूछती हैं गुड टेस्ट या फिर बैड टेस्ट? इसके जवाब में एक्टर कहते हैं, 'बैड टेस्ट'.


यह भी पढ़ें-Kangana Ranaut Bag Price: एयरपोर्ट पर सूट से महंगा बैग लिए पहुंची कंगना रनौत, करीबन 8 लाख है इस बैग की कीमत