Uorfi Javed को ऐन मोमेंट पर GEA 2023 में आने से किया गया मना, Madhuri Dixit से जुड़ी है वजह, भड़कीं एक्ट्रेस
Uorfi Javed On GEA 2023: फैशनिस्टा उर्फी जावेद को ग्लोबल एक्सिलेंस अवॉर्ड्स 2023 में बुलाने के बाद ऐन मोमेंट पर आने से मना कर दिया गया, जिस पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है.
Uorfi Javed On GEA 2023: टीवी एक्ट्रेस से फैशनिस्टा बनीं उर्फी जावेद को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. सभी जानते हैं कि उर्फी अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से न केवल आम लोगों बल्कि सितारों का भी ध्यान अपनी ओर खींच चुकी हैं. कई सितारे उनके कॉन्फिडेंस और फैशन की तारीफ करते हैं तो कुछ नापसंद. कई बार उर्फी जावेद को अपने बोल्ड और यूनिक आउटफिट के लिए अपमानित भी होना पड़ा है. इस बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें एक अवॉर्ड फंक्शन में बुलाने के बाद आने से मना कर दिया गया.
बुलाने के बाद आने से उर्फी जावेद को किया गया मना
बीती रात को GEA 2023 अवॉर्ड फंक्शन मुंबई में आयोजित किया गया, जहां बी-टाउन और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की. उर्फी जावेद का कहना है कि उन्हें भी इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए इनविटेशन मिला था, जहां जाने के लिए उन्होंने अपने सभी प्लांस को कैंसिल कर दिया था, लेकिन फिर ऐन मोमेंट पर उन्हें अवॉर्ड फंक्शन में आने से मना कर दिया गया और माधुरी दीक्षित से जुड़ी वजह दी गई.
उर्फी को अवॉर्ड फंक्शन में न बुलाने की वजह
उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर इस बारे में लिखा, “इस इवेंट की मजेदार बात- वे मेरी टीम तक पहुंचे, मुझे इनवाइट किया, मैंने इनविटेशन एक्सेप्ट किया, सारे प्लान कैंसल किए, अपना आउटफिट अरेंज किया, आखिरी टाइम पर उन्होंने मेरी टीम से कहा कि अब मैं इनवाइटेड नहीं हूं. जब हमने वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में नहीं हूं (कितना अजीब कारण है). भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए, लेकिन आखिरी समय पर इनवाइट करके किसी से न आने के लिए कहना. थोड़ी हिम्मत जुटाओ या मुझसे उधार ले लो.”
बता दें कि ‘ग्लोबल एक्सिलेंस अवॉर्ड्स 2023’ (GEA 2023) की चीफ गेस्ट माधुरी दीक्षित थीं.
यह भी पढ़ें- आसिम की मेहनत पर फिरा पानी, हिमांशी को इंप्रेस करने के लिए बेले थे पराठे; टूट गया रिश्ता