Uorfi Javed On Her Career: छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. उर्फी आए दिन अपने अतरंगी और रिवील ड्रेस की वजह से छाई रहती हैं. इसके चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. साथ ही उन्हें धमकियों भरे मैसेज और कॉल भी आते रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की डिमांड की. अब एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थी, लेकिन जब उन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने फैशन के जरिए लोगों का अटेंशन खींचा.


उर्फी जावेद धमकी देने वालों से हुईं परेशान


उर्फी जावेद का कहना है कि पॉलिटिशियन उन्हें धमकी देने वाले लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं. उर्फी जावेद ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि उनकी तरह अन्य सेलेब्स भी तो रिवीलिंग ड्रेसेस पहनते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “सेलेब्स कहते हैं कि मैं अटेंशन के लिए ये सब कर रही हूं. हां मैं अटेंशन के लिए कर रही हूं. यह इंडस्ट्री पॉपुलैरिटी हासिल करने और अटेंशन खींचने के लिए है, तो इसमें गलत क्या है? मैं सिर्फ 25 साल की हूं, जिसने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन लोग मुझे अपराधी बना रहे हैं.”






उर्फी जावेद एक्टिंग में बनाना चाहती थीं करियर


उर्फी जावेद ने ये भी कहा कि लोग उनका नाम लेकर सिर्फ पॉपुलैरिटी हासिल करना चाहते हैं. उर्फी जावेद ने ये भी कहा कि वह एक्टिंग के बलबूते पहचानी जाना चाहती थी, लेकिन उन्हें काम के लिए किसी के सामने गिड़गिड़ाना पसंद नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अपनी एक्टिंग के बेस्ड पर काम चाहती थी. मेरा इस इंडस्ट्री में किसी के साथ कोई रिलेशनशिप या फ्रेंडशिप नहीं है. अगर मुझे इस इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग टैलेंट की बजाय लोगों के साथ अपने रिलेशनशिप के आधार पर काम मिल रहा है, तो मुझे ऐसा काम नहीं चाहिए. अगर मैं किसी चीज पर विश्वास करती हूं तो मैं उसके लिए खड़ी रहती हूं. मैं सिर्फ काम के लिए कभी समझौता नहीं करूंगी.”


बता दें कि, उर्फी जावेद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai), 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह' और 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- Shark Tank India 2: 'शार्क टैंक' जज नमिता थापर क्यों कहलाईं बिजनेस की अनन्या पांडे? शो का सच रख देगा हिलाकर!