एलर्जी से ऐसी हो गई है Uorfi Javed की हालत, सूजा चेहरा देख लोगों ने बुलाया दूसरी राखी सावंत
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद ने ट्विटर पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करके सनसनी मचा दी है. हमेशा बनी-ठनी रहने वाली उर्फी इस फोटो में बिना मेकअप के फुल कपड़ों में नजर आ रही हैं.
![एलर्जी से ऐसी हो गई है Uorfi Javed की हालत, सूजा चेहरा देख लोगों ने बुलाया दूसरी राखी सावंत uorfi javed shared horrible picture saying When allergies hit netizens compare her with rakhi sawant एलर्जी से ऐसी हो गई है Uorfi Javed की हालत, सूजा चेहरा देख लोगों ने बुलाया दूसरी राखी सावंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/af1aa73426591fc97ab4a31c69d9e9e81674495169550505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed New Look: सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हाल में उर्फी ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का चेहरा काफी सूजा हुआ है. उर्फी ने ट्विटर पर ये फोटो शेयर करते हुए एलर्जी से जूझने का दर्द साझा किया है. फोटो शेयर करते हुए उर्फी ने मजेदार कैप्शन दिया और लिखा, क्या से क्या हो गया! जब आपको एलर्जी हो जाए, अभी मैं किसके जैसी दिख रही हूं...?
उर्फी की फोटो पर आई कमेंट्स की बाढ़
उर्फी जावेद की इस फोटो पर यूजर्स भी धड़ल्ले से रिएक्शन दे रहे हैं. ट्विटर पर कमेंट्स की बढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी के इस लुक को देख लोग हैरान रह गए हैं. कुछ लोग एक्ट्रेस की इस हालत का मजाक उड़ा रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ब्यूटी प्रोडेक्ट्स से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं.
Kya se kya ho Gaya ! When allergies hit
— Uorfi (@uorfi_) January 23, 2023
Who do I resemble right now ? pic.twitter.com/7jEJkcPi9p
Ohh noo😭😞😞 Get well soon 🥺🥺❤️❤️
— 𓅓 Desi Drake 𓅓 (@adityagautamO_O) January 23, 2023
यूजर्स ने कहा दूसरी राखी सावंत
ट्विटर पर यूजर उर्फी जावेद (Urfi Javed) को ट्रोल करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने तो एक्ट्रेस की तुलना राखी सावंत तक से कर दी है. फोटो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपना सूजा हुआ चेहरा दिखाया है और पूछा है मैं किससे मिलती जुलती हूं. चेहरे की ऐसी हालत देख उर्फी काफी परेशान नजर आ रही हैं.
Rakhi sawant without makeup
— Samarth (@samratsamarth25) January 23, 2023
अधिकतर यूजर ने उर्फी की एलर्जी को पूरे कपड़े पहनने से जोड़ दिया है. यूजर्स ने लिखा, "ऐसे पूरे कपड़े पहनोगी तो एलर्जी ही होगी न.."
Itne sare kapde ek sath pahnogi to elergy hogi hi na body ko adat nahi hai itne kapdo ki.
— RheA (@RheAhhhh_) January 23, 2023
उर्फी को हैं ये स्किन प्रॉब्लम
ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपनी स्किन प्रॉब्लम का खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया था कि, उन्हें उन्हें अलग-अलग तरह की एलर्जी है, जब वह कपड़े पहनती हैं तो उन्हें दाने या फोड़े निकल आते हैं. उर्फी के स्किन प्रॉब्लम होते हुए भी वो फैशन और स्टाइल के साथ एक्पेरिमेंट करना बंद नहीं करती हैं.
यह भी पढ़ें- शादी के बाद सामने आई अथिया शेट्टी और केएल आर राहुल की पहली तस्वीरें, एक दूसरे में खोया दिखा कपल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)