TV की संस्कारी बहू ‘अनुपमा’ से मिलीं Uorfi Javed, रुपाली गांगुली की तारीफ में फैशनिस्टा ने कही ये बात
Rupali Ganguly Uorfi Javed Photo: लेटेस्ट अवॉर्ड फंक्शन में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद टीवी की संस्कारी बहू यानी रुपाली गांगुली से मिलीं, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है.
Rupali Ganguly Uorfi Javed Photo: जब टीवी की संस्कारी बहू और बोल्ड एक्ट्रेस की मुलाकात होगी तो चर्चाएं तो होंगी ही. हम बात कर रहे हैं ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की. दोनों एक हालिया इवेंट में मिले और साथ में फोटोज क्लिक कराईं, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.
बीती रात यानी 27 मार्च 2023 को ‘ओटीटी प्ले चेंज मेकर अवॉर्ड्स 2023’ (OTT Play Change Maker Awards 2023) आयोजित हुआ, जहां सनी लियोन से लेकर राजकुमार राव तक कई सेलिब्रिटीज नजर आए. उर्फी जावेद और रुपाली गांगुली को भी अवॉर्ड फंक्शन से न्योता मिला था. दोनों की आपस में मुलाकात हुई और उन्होंने इस मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया.
उर्फी ने रुपाली के साथ शेयर की फोटो
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘अनुपमा’ उर्फ रुपाली गांगुली के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में उर्फी, रुपाली के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान रुपाली ने उर्फी को साइड हग किया है. इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में रुपाली को टैग करते हुए हार्ट इमोजी के साथ लिखा है, “सबकी फेवरेट.” उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है.
बोल्ड उर्फी के सामने रुपाली का संस्कारी अवतार
उर्फी जावेद ने अवॉर्ड फंक्शन के लिए हमेशा के लिए आउट ऑफ द बॉक्स जाकर लुक चुना. उन्होंने बैगी पैंट के साथ रिवीलिंग पर्पल टॉप पहना था. स्लीक हेयर बन के साथ एक्ट्रेस ने अपनी लटों को निकाल लिया था. उनका मेकअप हमेशा की तरह ऑन-पॉइंट था. वहीं, रुपाली गांगुली साड़ी में नजर आईं. उन्होंने नेकलेस, इयररिंग्स के साथ बालों को बन में बनाया था और कम मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था. वह संस्कारी लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा को पाने के लिए वनराज ने चली बड़ी चाल, अनुज को होगा इस बात का पछतावा!