Uorfi Javed Allergy: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वो अपने फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं जिसकी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी हर बार किसी ऐसी ड्रेस में आती हैं कि हर कोई चौंक जाता है. लोग उर्फी के चेहरे की वजह से उन्हें फिलर्स और बोटॉक्स का इस्तेमाल करने से मना करते रहते हैं. इस बार उर्फी ने सूजे हुए चेहरे की फोटोज शेयर की हैं और बताया है कि ये फिलर्स की वजह से नहीं हुई है लेकिन एलर्जी है जिससे वो हर रोज लड़ रही हैं. उर्फी ने फोटोज शेयर करने के साथ बताया कि वो इस वजह से कितनी मुश्किल से गुजर रही हैं. उन्हें इस वजह से बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है.


उर्फी ने फोटोज के साथ बताया कि आए दिन उनके चेहरे का ऐसा ही हाल होता है. वो इस समय इम्यूनोथेरेपी पर भी है. उन्होंने लोगों से रिक्वस्ट भी कि अगर उनका चेहरा सूजा हो तो समझें कि ये एलर्जी है फिलर्स नहीं.


उर्फी का हुआ बुरा हाल
उर्फी ने अपने चेहरे की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मुझे अपने चेहरे को लेकर बहुत सारे रिमार्क्स मिलते रहते हैं कि मैंने ज्यादा फिलर्स करवा लिए हैं. मुझे बहुत ज्यादा एलर्जी है. मेरा चेहरा ज्यादातर सूजा हुआ ही रहता है. हर दूसरे दिन मैं ऐसे उठती हूं और मेरे चेहरे पर हमेशा सूजन रहती है.  मैं हमेशा परेशान रहती हूं. फिलर्स नहीं है गॉयज, एलर्जी है. इम्यूनोथेरेपी चालू है लेकिन अगली बार अगर आप मुझे चेहरे पर सूजन के साथ देखएं तो समझ जाइएगा कि एलर्जी का बुरा दिन चल रहा है. , मैंने अपने सामान्य फिलर्स और बोटॉक्स के अलावा कुछ भी नहीं करवाया है जो मैं 18 साल की उम्र से करवा रही हूं. अगर आपको मेरा चेहरा सूजा हुआ दिखे तो मुझे और फिलर्स न लगवाने की सलाह न दें, बस सहानुभूति रखें और आगे बढ़ें.






फैंस हुए इमोशनल
उर्फी का ऐसा हाल देखकर उनके फैंस परेशान हो रहे हैं. एक ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ. वहीं दूसरे ने लिखा-आपको ईश्वर जल्द ही उत्तम स्वास्थ प्रदान करें.. एक ने लिखा- मैंने मीडिया में इससे ज्यादा ईमानदार इंसान नहीं देखा है.


ये भी पढ़ें: Heeramandi 2: लाहौर से निकलकर फिर हुकूमत चलाने आ रहीं हैं 'मल्लिकाजान', 'हीरामंडी 2' हुई कंफर्म