Uorfi Javed Shocking New Look: भीड़ में अलग कैसे दिखा जाता है उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को ये बात बखूबी पता है. पिछले दिनों वो जींस को फाड़कर उसका टॉप बनाकर आ गई थीं  लेकिन इस बार उन्होंने फिर से अपने लुक से लोगों को हैरान कर दिया है. पिछली बार उर्फी ने जो कपड़े पहने थे उसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वो पिछली बार कुछ ज्यादा ही ढक कर चली आई थीं तो इस बार उन्होंने वो कसर पूरी कर दी. उन्होंने हाल ही में अपना नया लुक रिवील किया, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. 


उर्फी जावेद का नया लुक


उर्फी जावेद (Uorfi Javed Fashion) का हाल ही में नया लुक सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक कटआउट बॉडी सूट में नजर आ रही हैं और उसके ऊपर उन्होंने ब्लू कलर की आर-पार दिखने वाली स्कर्ट पहनी है. इस स्कर्ट में उनका टॉप साफ नजर आ रहा है. अपने इस लुक को लेकर उर्फी कहती हैं कि पिछली बार कुछ ज्यादा ही ढक लिया था तो इस बार कसर पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि मैं इस लुक के बारे में क्या बोलूं और खुद ही देख लो. उर्फी के इस वीडियो पर लोग अब अपना रिएक्शन दे रहे हैं.


 






हैरान करता है उर्फी जावेद का फैशन


आपको बता दें, उर्फी जावेद  (Uorfi Javed New Look) को अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद है. वो आए दिन किसी ना किसी चीज से अपना आउटफिट बना ही लेती हैं. उर्फी जावेद का हर लुक फैंस को काफी हैरान करता है. कई बार तो उनका फैशन काफी खतरनाक भी होता है कभी वो कांच की ड्रेस बना लेती हैं तो साइकिल की चेन की, कभी ब्लेड की ड्रेस बनाती हैं तो कभी जंजीरों की. उर्फी के सभी लुख लोगों का सिर घुमा देते हैं.


यह भी पढ़ें- GHKKPM: 'गुम है' की पाखी का पागलपन देख ऑडियंस को आ गया गुस्सा, सोशल मीडिया पर सुनाए ऐसे-ऐसे ताने