Uorfi Javed Sister Look: उर्फी जावेद की तरह उनकी बहनें भी फैशन के मामले में आगे हैं. यूं तो उर्फी की बहनें लाइमलाइट से दूर सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, लेकिन कभी-कभार वह उर्फी संग स्पॉट होकर पूरा ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. हाल ही में, उर्फी जावेद फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) के स्टोर लॉन्च पार्टी में पहुंचीं, जहां उर्फी अपनी बहन अस्फी जावेद (Asfi Javed) के साथ नजर आईं. भले ही उर्फी ने लोगों का ध्यान खींचने के लिए यूनिक आउटफिट चुना, लेकिन साड़ी में उनकी बहन डॉली ने सारी लाइमलाइट चुरा ली.
उर्फी जावेद की बहन ने लूटी लाइमलाइट
उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद (Uorfi Javed Sister) गौरव गुप्ता की लॉन्च पार्टी में अपने ग्लैमरस अंदाज से खूब वाहवाही लूट रही हैं. लोग उर्फी की बहन की खूबसूरत और उनके लुक की बहुत ज्यादा तारीफें कर रहे हैं. उर्फी जावेद की बहन ने येलो कलर की प्लेन सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने ट्यूब स्टाइल ब्लाउज से पेयर किया था. अस्फी ने लुक को मिनिमल रखने के लिए हील्स और इयररिंग्स से स्टाइल किया था. सिल्क ओपन हेयर और कम मेकअप में वाकई अस्फी लोगों की धड़कनें तेज कर रही थीं.
उर्फी जावेद का पार्टी लुक
अस्फी जावेद ने तो अपने लुक से लोगों को हैरान किया ही, उर्फी ने भी यूनिक लुक अपनाया था. उर्फी ट्यूब टॉप के साथ थाई-हाई स्लिट स्कर्ट में दिखीं. हाई हील्स से उन्होंने अपने लुक को स्टाइल किया था. उनके पूरे लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला उनका हेयरस्टाइल था, जिसे देख लोगों ने उन्हें ‘किम कार्दशियन लाइट’ तक कहा. कम मेकअप और नेकलेस में उर्फी जावेद सुंदर लग रही थीं.
क्या करती हैं उर्फी जावेद की बहन
उर्फी जावेद की तीन बहनें हैं- अस्फी, डॉली और उरुसा. तीनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और ब्लॉगिंग करती हैं. फैशन से जुड़े ब्लॉग्स के जरिए अस्फी ने अपनी पहचान बनाई है. इंस्टाग्राम पर अस्फी को एक लाख 85 हजार लोग फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें- Jasmin Bhasin Wedding: अली गोनी को छोड़ जैस्मिन भसीन ने किसी और से रचाई शादी! वेडिंग वीडियो देख फैंस ने दी बधाइयां