युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों पर उर्फी जावेद ने किया धनश्री पर कमेंट, कहा- 'हमेशा औरत ही गलत होती है'
Uorfi Javed Comments On Dhanashree: युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों को लेकर धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी क्रिटिसिज्म का शिकार हो रही हैं. ऐसे में उर्फी जावेद ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है.
Uorfi Javed Supports Dhanashree Verma: कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों पति युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर लोग धनश्री का नाम दूसरे नामों के साथ जोड़ा जा रहा है. कभी धनश्री का नाम क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ लिंक किया गया तो कभी कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर संग जोड़ा गया. ऐसे में अब उर्फी जावेद का गुस्सा फूटा है और वे धनश्री के सपोर्ट में आई हैं.
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें युजवेंद्र चहल और धनश्री की तस्वीर दिख रही है. इसमें लिखा है- दो तरह की औरतें जो आपका सबकुछ बर्बाद कर सकती हैं. उर्फी ने इस स्क्रीनशॉट के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा है और कहा है कि हमेशा मर्दों के करतूतों का आरोप औरत पर लगाया जाता है.
धनश्री के सपोर्ट में बोलीं उर्फी जावेद
उर्फी ने लिखा- 'जब भी कोई क्रिकेटर ब्रेकअप कर रहा होता है या तलाक ले रहा होता है, तो औरत को दाएं-बाएं और बीच-बीच में कोसा जाता है. सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे दिमाग में हमारा क्रिकेटर हमारा हीरो है. हममें से किसी को भी नहीं पता कि दोनों के बीच क्या हुआ या नताशा और हार्दिक के मामले के दौरान भी क्या हुआ, लेकिन ये तय है कि ये औरत ही हमेशा गलत होती है. ओह, उस समय को मत भूलिए जब विराट की खराब परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को दोषी ठहराया गया था. याद है?'
'मर्दों के करतूतों के लिए हमेशा औरत पर...'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'तो क्या मर्दों के करतूतों के लिए हमेशा औरत पर ही इल्जाम लगाया जाता है? ये पूरी तरह से काम करने वाले दिमाग वाले एडल्ट व्यक्ति हैं जो जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं.'