Uorfi Javed On Her Childhood: लखनऊ शहर से बड़े सपने लेकर मुंबई आईं उर्फी जावेद ने शुरू में टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था. कई शोज में एक्टिंग तो की, लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर उर्फी जावेद ने अपने उस पैशन को फॉलो किया, जिसे वह बचपन से ही पसंद करती थीं. उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा और वह दुनियाभर में अपने अनोखे फैशन सेंस को लेकर छा गईं. उर्फी ने सिर्फ अपने करियर में ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ मे भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
बुरे बचपन में कैसे उर्फी ने ढूंढा सुकून
उर्फी का बचपन बहुत दर्द से भरा रहा. पिता के द्वारा किए गए अत्यायचारों से टूटी उर्फी ने कभी हार नहीं मानी और खुद को दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए फैशन में सुकून ढूंढती थी. एक हालिया इवेंट में उर्फी ने बताया कि कैसे उनका बचपन बहुत बुरा बीता और उन्हें सुकून पाने के लिए फैशन का सहारा लिया है. उर्फी ने कहा कि उनका बचपन बहुत बुरा बीता, उस वक्त जो चीज उन्हें अच्छा महसूस कराती थी, वो मेकअप करना और कपड़ों से नई चीज बनाकर पहनना था. ये चीजें उन्हें सुकून पहुंचाती थी. जब चीजें खराब होती थीं, तो वह मेकअप करती थीं और तैयार होकर खुद को शीशे में देखती थीं.
पिता से उर्फी को पड़ती थी मार
बता दें कि उर्फी जावेद कई बार बता चुकी हैं कि उनके पिता बचपन में उन्हें बहुत मारा करते थे. एक बार उनकी एक तस्वीर एडल्ट साइट पर लीक हो गई थी और इस वजह से उनकी जिंदगी और भी जहन्नम हो गई थी. उर्फी ने पिता के अत्यायचार से छुटकारा पाने के लिए अपना घर छोड़ दिया था और मुंबई आ गई थीं. आज उर्फी अपने बोल्ड और यूनिक लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके फैशन को सराहते हैं.
यह भी पढ़ें- 'नकल के लिए भी दिमाग चाहिए...' Shehnaaz Gill ने कहा कुछ ऐसा, हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए कपिल शर्मा