बड़े डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग करने के बाद अब नहीं है Uorfi Javed के पास काम, बोलीं- ‘फेमस लोगों से मिलने का मतलब ये नहीं कि...’
Uorfi Javed On Work: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के पास कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने के बावजूद अब कोई काम नहीं है. एक्ट्रेस ने अपनी सफलता पर बात की है.
![बड़े डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग करने के बाद अब नहीं है Uorfi Javed के पास काम, बोलीं- ‘फेमस लोगों से मिलने का मतलब ये नहीं कि...’ Uorfi Javed talked about her success with working big designers says she has no work right now बड़े डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग करने के बाद अब नहीं है Uorfi Javed के पास काम, बोलीं- ‘फेमस लोगों से मिलने का मतलब ये नहीं कि...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/9c925939bbc082e38392505c502ab9501678070790234454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed On Work: उर्फी जावेद ने फैशन की दुनिया में अपने दम पर नाम कमाया है. एक समय था, जब कोई डिजाइनर उन्हें अपने आउटफिट्स नहीं देता था. आज वह देश के नामी डिजाइनर्स के साथ काम कर रही हैं और बिग पार्टीज अटैंड कर रही हैं. डर्टी मैगजीन के लिए फोटोशूट कराने से लेकर फेमस डिजाइनर्स अबु जानी-संदीप खोसला (Abu Jani-Sandeep Khosla) और गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) तक के साथ काम करने तक, आखिरकार उर्फी ने वह पा लिया, जिसकी उन्हें तमन्ना थी. हालांकि, कई उनकी इस कामयाबी की भी आलोचना करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
कोई डिजाइनर उर्फी को नहीं देता था कपड़े
उर्फी जावेद को हमेशा अपने बोल्ड, एक्सपेरिमेंटल और यूनिक ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल किया गया. आज जब वह बड़े डिजाइनर्स के साथ काम कर रही हैं और उनकी पार्टीज में शामिल हो रही हैं. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू मे उर्फी ने कहा, “यह एक अच्छी फीलिंग है, लेकिन मुझे किसी से कोई वेलिडेशन नहीं चाहिए. आज मैंने जो किया, उसकी वजह से पॉपुलर हूं ना कि इसलिए कि कुछ डिजाइनर्स मुझे ड्रेस अप कर रहे हैं. कोई डिजाइनर मुझे कपड़े नहीं देता था, इसीलिए मैंने खुद से डिजाइन करना शुरू कर दिया था. मैं पहले एक बड़ा नाम नहीं थी.”
View this post on Instagram
उर्फी जावेद को नहीं पता था खुद का विजन
उर्फी जावेद ने आगे बताया कि अगर कोई डिजाइनर उन्हें अपने कपड़े नहीं देता था तो इसकी वजह थी कि वह अपने ब्रांड के साथ रिस्क नहीं लेना चाहते थे. उर्फी ने कहा, “मुझे खुद नहीं पता था कि मैं क्या कर रही थी. तो फिर लोग मुझ पर भरोसा कैसे करते? अब वे मेरा विजन देख सकते हैं. हो सकता है कि कल मैं इंडस्ट्री में किसी नए शख्स के साथ काम न करूं, जब तक वे खुद को प्रूव नहीं करते हैं. इसलिए आप अपने ब्रांड के साथ रिस्क नहीं लेते हैं. मुझे कभी प्रॉब्लम नहीं हुई कि किसी ने मुझे कपड़े नहीं दिए. मैंने अपना पॉइंट साबित किया.”
उर्फी के पास नहीं है काम
उर्फी जावेद भले ही कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं, लेकिन वह इसे सक्सेस नहीं बताती हैं. एक्ट्रेस का कहना है, “फेमस लोगों के साथ मिलने का मतलब ये नहीं कि सक्सेस मिल गया या काम हो रहा. सिर्फ आपकी कड़ी मेहनत आपको काम दिला सकती है. इस वक्त मेरे हाथ में कोई काम नहीं है. मैं फैशनेबल हूं, लेकिन इसमें ज्यादा काम नहीं है. मुझे उम्मीद बाधें हुई हैं. ये चीजें समय लेती हैं.”
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया ने अनुपमा-अनुज के खिलाफ रचा शण्यंत्र, छोटी अनु को ढाल बनाकर अपने इरादे में होगी कामयाब!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)