Uorfi Javed On Islam: उर्फी जावेद ने ‘इस्लाम’ पर दिया बड़ा बयान, बुरी तरह ट्रोल होने पर कहा- ‘मैं नास्तिक हूं’
Uorfi Javed Tweet: रिवीलिंग ड्रेस को लेकर चर्चा में रहने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने हाल ही में इस्लाम को लेकर बयान दिया है, जिसके बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.
Uorfi Javed On Islam: उर्फी जावेद सिर्फ एक फैशन इंफ्लुएंसर नहीं हैं, बल्कि वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखना भी जानती हैं. इंस्टाग्राम पर जहां उर्फी अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हैं तो वहीं ट्विटर पर उनका अलग रूप देखने को मिलता है. वह अक्सर सीरियस मुद्दे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देती हुई दिखाई देती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने इस्लाम पर बयान दे दिया है.
उर्फी जावेद ने इस्लाम को लेकर दिया ये बयान
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा है कि वह इस्लाम या किसी भी धर्म को फॉलो नहीं करती हैं. उर्फी ने लिखा, “इससे पहले कि हिंदू मुझ पर अटैक करना शुरू करें, मैं आप सभी को बता दूं कि मैं वास्तव में इस्लाम या फिर किसी भी धर्म को फॉलो नहीं करती हूं. मैं नहीं चाहती कि लोग अपने धर्म के कारण आपस में लड़ें.”
Before the Hindu extremists start attacking me let me tell y’all , I do not follow Islam or any religion as a matter of fact . I just don’t want people to fight because of their religion
— Uorfi (@uorfi_) February 9, 2023
ट्रोल होने पर खुद को बताया नास्तिक
उर्फी जावेद के इस बयान के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लाख सफाई देने के बावजूद उर्फी हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रही हैं. कुछ ऐसे भी हैं, जो उर्फी को अपना नाम बदलने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोग उनके इस बयान का सपोर्ट भी कर रहे हैं. खैर, उर्फी हर बात का जवाब देना जानती हैं. एक ने उर्फी से नाम बदलने के लिए कहा तो एक्ट्रेस ने कहा, “मैं नास्तिक हूं. आप उधर जाओ. ये मेरा स्टैंड है.”
I’m an atheist , there you go - my stand !
— Uorfi (@uorfi_) February 9, 2023
एक ने उन्हें मोहम्मद का मजाक उड़ाने के लिए ट्रोल किया तो एक्ट्रेस ने कहा, “मैं इस्लाम फॉलो नहीं करती हूं तो ये मोहम्मद को लेकर कौन सा जोक है? अब तुम मजाक कर रही हो.”
I don’t follow Islam , how is that a joke on Mohammed ? Now you must be joking 🙃
— Uorfi (@uorfi_) February 9, 2023
उर्फी जावेद को अक्सर उनकी रिवीलिंग ड्रेस को लेकर ट्रोल किया जाता है. एक्ट्रेस भी अपने अनोखे फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Rakhi On Adil: राखी सावंत का पति के खिलाफ एक और चौंकाने वाला खुलासा, 'उसने मेरे अश्लील वीडियोज बनाकर बेचे'