कार न होने पर Uorfi Javed को लोग सुनाते थे ताना, संभावना सेठ ने ऐसी की थी एक्ट्रेस की मदद
Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने एक व्लॉग में बताया कि कार न होने की वजह से लोग उन्हें गरीब कहा करते थे. ऐसे समय पर संभावना सेठ ने उनकी मदद की थी.
![कार न होने पर Uorfi Javed को लोग सुनाते थे ताना, संभावना सेठ ने ऐसी की थी एक्ट्रेस की मदद uorfi javed used to get trolled for not having a car Sambhavna Seth helped her in this way कार न होने पर Uorfi Javed को लोग सुनाते थे ताना, संभावना सेठ ने ऐसी की थी एक्ट्रेस की मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/7fba4595296625fb030feb5a6af17fcd1686835968844779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed: टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने अपने नए व्लॉग में बताया कि वह इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के साथ स्पेशन बॉन्ड शेयर करती हैं. उन्होंने उर्फी को बहुत अच्छी लड़की बताया और कहा कि उन्होंने उर्फी, उनकी मम्मी और उनकी बहन को अपने घर भी बुलाया है. उर्फी के आने से पहले संभावना ने कहा- विवादों को छोड़ दें, उर्फी का अपना एक अलग अंदाज है.
संभावना ने आगे कहा कि उर्फी को जब जो सही लगा, उन्होंने वैसा ही किया है. इसलिए मैं किसी के कपड़ों पर कमेंट नहीं करना चाहती क्योंकि हम भी कुछ ऐसा ही करते थे. सही या गलत सब सोच पर निर्भर करता है. एक इंसान के तौर पर उर्फी बहुत शानदार हैं.
कार न होने पर ट्रोल होती थीं उर्फी
संभावना ने अपने चैनल पर उर्फी के परिवार का परिचय करवाया और बताया कि वह उर्फी को पिछले ढ़ाई सालों से जानती हैं. उर्फी ने बताया कि कैसे उनकी दोस्ती शुरू हुई. उन्होंने कहा- मैंने किसी से लड़ाई कर ली थी. वह इंसान मेरे बारे में गंदे कमेंट कर रहा था कि मेरे पास पैसे नहीं है, कपड़े नहीं है, मैं टैक्सी में घूमती हूं. उस समय संभावना ने मुझे मैसेज कर कहा कि आप मेरी कार ले लीजिए क्योंकि उस समय मैं टैक्सी या ऑटो से ट्रैवल करती थी. संभावना का यह ऑफर बहुत स्वीट था.
[/yt]
उर्फी मेरी छोटी बहन जैसी
संभावना ने इसी बीच कहा कि उर्फी ने 15 दिनों के भीतर अपनी कार खरीद ली थी. उर्फी ने बताया कि उन्होंने एक और कार खरीद ली है, जो जीप है. इस पर संभावना ने उर्फी को बधाई दी और कहा कि वह उन पर गर्व महसूस करती हैं. उन्होंने उर्फी को अपनी छोटी बहन बताया.
मैं उर्फी के कपड़े नहीं देखती
संभावना ने कहा- जब आप एक ही प्रोफेशन में होते हैं तो आपको सच्चाई मालूम होती है. मुझे पता है कि उर्फी असल जिंदगी में कैसी हैं. मैं उन्हें दिल से प्यार करती हूं. एक इंसान के तौर पर वह जैसी हैं, मैं उन्हें पसंद करती हूं. मैं नहीं देखती कि वह कैसे कपड़े पहनती हैं.
इस पर उर्फी ने मजाकिया अंदाज में कहा- कभी-कभी दिखता भी नहीं क्योंकि मैं कपड़े नहीं पहनती. उर्फी की मम्मी संभावना के लिए ईयररिंग तोहफे के तौर पर लाई थीं, जो संभावना को बहुत पसंद आए थे.
यह भी पढ़ें-
बेटियों ने Karanvir Bohra और पत्नी टीजे सिद्धू को कमरे में कर दिया बंद, यूजर्स बोले- घोर कलयुग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)