Uorfi Javed Visit Golden Temple: एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ग्लैमरस फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. अब उर्फी का सिंपल अंदाज देखने को मिला है. उर्फी जावेद ने बुधवार को फोटोज शेयर की हैं. वो गोल्डन टेंपल पहुंचीं. यहां उर्फी के साथ उनकी बहन भी नजर आ रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा- वाहेगुरु. फोटोज में उर्फी पिंक कलर का सूट पहने दिख रही हैं. उर्फी का संस्कारी अंदाज वायरल है.
सिर पर दुपट्टा लिए उर्फी का ये सोबर लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उर्फी की बहन भी सूट पहने दिख रही हैं. फैंस उर्फी के लुक को देखकर कमेंट कर रहे हैं और उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी से फेम मिला था. उर्फी की इस शो में जर्नी भले ही छोटी रही लेकिन इसके बाद वो काफी पॉपुलर हो गईं. बिग बॉस से निकलने के बाद उर्फी को एयरपोर्ट पर देखा गया था. इस दौरान वो क्रॉप जैकेट पहने दिखी थीं, जिसमें वो ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. उर्फी की ये फोटोज खूब वायरल हुई थी. इसके बाद से ही उर्फी को अतरंगी अवतार में देखा जाता है. उर्फी अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं. वो ब्लेड से लेकर तार तक, सभी चीजों से आउटफिट बना चुकी हैं. हालांकि, उर्फी कई बार अपने लुक्स की वजह से ट्रोल भी हो चुकी हैं.
इन शोज में नजर आईं उर्फी जावेद
एक्ट्रेस वर्कफ्रंट की बात करें तो वो चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, बेपनाह, सात फेरों की हेरा फेरी, जीजी मां, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ए मेरे हमसफर, कसौटी जिंदगी की, पंचबीट जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- जब इस एक्टर ने पर्दे पर पहली बार दिखाई 'आशिकी', बॉक्स ऑफिस पर मच गया था हंगामा, फिल्म ने की थी 7 गुना ज्यादा कमाई