Uorfi Javed Video: कभी बोरे की तो कभी पॉलीथीन की ड्रेस पहनी, इस बार तकिया पहनकर ही फोटो खिंचवाने निकल पड़ीं उर्फी जावेद
Urfi Jawed Video: उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वो अपने फैशन सेंस से हर किसी को हैरान करती रहती हैं. इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही किया है.
Urfi Jawed Video: सोशल मीडिया सेंशन उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वो ऐसे-ऐसे ड्रेसेस डिजाइन करती हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही पहना है. इस बार तो उर्फी की ड्रेस ऐसी है जिसे देख आपका भी सिर चकरा जाएगा. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
उर्फी जावेद ने बनाई तकिए की ड्रेस
जी हां, इस बार उर्फी ने अपने ड्रेस में तकिए को ही लगा लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, उर्फी दो तकिए पकड़े नजर आ रही हैं. उन्होंने एक ब्लू कलर की कट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हैं. पहले तो उन्हें देख ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्होंने उन तकिओं को हाथ में पकड़ रखा है. लेकिन अचानक ही वो अपने तकिए को छोड़ देती हैं और कहती सुनाई दे रही हैं कि 'ये देखो गाइज'. उनकी इस अतरंगी ड्रेस को देख पैपराजी भी हक्का बक्का रह जाते हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स ने उर्फी पर किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी जावेद अपनी इस अतंरगी ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- धरती संकट में हैं प्रभु अब अवतार लो.... एक और यूजर ने लिखा- उर्फी यार क्या ही बोलें आप अजुबा हैं धरती पर नए फैशन लॉन्च करती हैं आप. एक अन्य लिखा- है प्रभु ये सब क्या है. इसी तरह यूजर्स पर कमेंट कर उर्फी का मजाक उड़ा रहे हैं.
पूनम पांडे की फेक डेथ न्यूज पर उर्फी ने दिया ये रिएक्शन
बता दें कि, इस दौरान उर्फी ने पूनम पांडे की फेक डेथ न्यूज को लेकर भी रिएक्शन दिया है. पैपराजी ने उर्फी से सवाल किया कि- उर्फी जी पूनम जी के नाटक के बारे में क्या कहेंगी? इस पर जवाब देते हुए उर्फी ने कहा कि- मैं बस खुश हूं कि वो जिंदा है..बस यही सुनकर अच्छा लगा कि वो जिंदा है. पब्लिसिटी के बारे में पूछने पर उर्फी बोलीं कि- मैं लायक नहीं हूं किसी के बारे में कुछ भी बोलने पर.
बता दें कि, हाल ही में पूनम पांडे ने अपने निधन की फेक खबर फैलाई थी. उन्होंने सामने आकर कहा था कि वो जिंदा और ये नाटक उन्होंने सिर्फ कैंसर के प्रति अवेयरनेस फैलाने के लिए किया था.
यह भी पढ़ें: अब तो अंग्रेजी में भी रिलीज कर दी सालार, Netflix पर भड़के यूजर्स, पूछा- हिंदी से क्या दुश्मनी है?