Uorfi Javed ने फिर पहनी रिवीलिंग और अतरंगी ड्रेस, लुक देख यूजर्स बोले- ‘इसको कोई जंगल में छोड़कर आओ...’,
Uorfi Javed Video: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अनोखे लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया है, जिसे देख लोग उनका मजाक बना रहे हैं.
Uorfi Javed New Look: छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) कभी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वकील शिवानी बनकर अपने क्लाइंट के लिए लड़ती दिखाई दीं, तो कभी ‘बेपनाह’ में बेला बनकर ध्यान खींचा. उर्फी जावेद इसी तरह कई शोज में छोटे-छोटे किरदार से पहचान हासिल की, लेकिन उन्हें असली पॉपुलैरिटी ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के बाद मिली.
‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद से उर्फी जावेद हर दिन अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने साइकिल की चैन से लेकर सेफ्टी पिन तक की बनी ड्रेसेस पहनी हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस को सी-थ्रू ड्रेस में देखा गया था. अब एक बार उर्फी जावेद ने अपने नए लुक से सभी को हैरान कर दिया है. उर्फी जावेद ने अपना नया लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
उर्फी जावेद का नया लुक
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका नया लुक देखने को मिल रहा है. उर्फी ने एक लॉन्ग रिवीलिंग ड्रेस पहनी है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लू इयररिंग्स, सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयर और हाई हील्स से पूरा किया है. न्यूड ग्लॉसी मेकअप में उर्फी जावेद खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद हो रहीं ट्रोल
एक तरफ उर्फी जावेद के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं हमेशा की तरह कई लोग उनके इस आउटफिट को नापसंद कर रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आ गई जंगली कहीं की.” एक ने कहा, “इसको कोई जंगल में छोड़कर आओ यार.” एक और नेटिजन ने कमेंट में लिखा, “ये नहीं सुधरेगी.”
बीते दिनों मुंबई में बेटी फैशन शो था, जहां उर्फी जावेद भी पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक सी-थ्रू ड्रेस पहनी थी. इसकी वजह से एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल भी किया गया था.
यह भी पढ़ें- Anupamaa: गर्दन पर चाकू रखकर अनुज को धमकाया, अनुपमा के पति के साथ जबरदस्ती रोमांस कर दिखाई माया की 'माया'