Uorfi Javed Wore Croissants: उर्फी जावेद का नाम आते ही उनकी अतरंगी ड्रेसेज याद आ जाती हैं. कभी एक्ट्रेस तारों से ड्रेस बना लेती हैं तो कभी गजरे की स्कर्ट पहने नजर आती हैं. अपने अतरंगी आउटफिट्स बनाने के लिए उर्फी ने खाने-पीने की चीजों को भी नहीं छोड़ा है. अब एक्ट्रेस ने croissants का टॉप पहन लिया है जिसे देख लोग फिर हैरान हो गए हैं और उर्फी को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं.
उर्फी जावेद पहले पिज्जा स्लाइसेस और च्विंगम की टॉप पहने नजर आ चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी कवर करने के लिए croissants का इस्तेमाल किया है. बता दें कि क्रोइसैन्ट एक फ्रेंच डिश है लेकिन उर्फी को इसे कपड़े की तरह पहना देख अब लोग इसे खाने से परहेज करने की बात कर रहे हैं.
फिर ट्रोल हुई उर्फी
उर्फी जावेद ने क्रोइसैन्ट पहने हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरे पास कहने के लिए मफिन है.' इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 'अब यही बाकी रह गया था पहनने को, ये खाने का है पहनने का नहीं है.'
'अब मैं क्रोइसैन्ट कभी नहीं खाऊंगा'
एक दूसरे शख्स ने तंज करते हुए कमेंट किया- देश की अर्थव्यवस्था इस कदर गिर गई है कि लोगों के पास पहनने को कपड़े नहीं है, लोग खाने वाली चीजों से शरीर ढक रहे और भूख लगने पर उसी को खा भी रहे हैं. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'अब मैं क्रोइसैन्ट कभी नहीं खाऊंगा.'
क्या होता है क्रोइसैन्ट?
बता दें कि क्रोइसैन्ट एक मक्खन वाली लेयर्ड पेस्ट्री होती है जो ऑस्ट्रियाई किफरल के शेप जैसी होती है. फ्रांसीसी इसे बनाने के लिए खमीर वाले लेमिनेटेड आटे का इस्तेमाल करते हैं.