केस के बाद Upasana Singh ने मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu पर लगाए ये आरोप, बोलीं- वह मेरा...
Harnaaz Kaur Sandhu Case: साल 2021 की 'मिस यूनिवर्स' के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उपासना सिंह ने एक इंटरव्यू में उनके बारे में बात की है.
![केस के बाद Upasana Singh ने मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu पर लगाए ये आरोप, बोलीं- वह मेरा... Upasana Singh allegation on Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur Sandhu केस के बाद Upasana Singh ने मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu पर लगाए ये आरोप, बोलीं- वह मेरा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/06/80508b41da2987d805e10d33dd77720f1659779651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upasana Singh Filed Case On Harnaaz Sandhu: साल 2021 में भारत का गौरव बढ़ाने वाली ‘मिस यूनिवर्स’ हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मुसीबत में पड़ गई हैं. उनके खिलाफ कोर्ट में केस फाइल किया गया है. ये केस किसी और ने नहीं, बल्कि फेमस एक्ट्रेस और फिल्म मेकर उपासना सिंह (Upasana Singh) ने कराया है. उपासना का आरोप है कि हरनाज ने उनकी एक फिल्म में काम किया था और एग्रीमेंट पर साइन करने के बावजूद फिल्म का प्रमोशन करने नहीं पहुंचीं, जिसके बाद 4 अगस्त 2022 को उन्होंने हरनाज के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
फिल्म का प्रमोशन न करने पर केस हुआ फाइल
उपासना सिंह की फिल्म ‘बाई जी कुट्टंगे’ (Bai Ji Kuttange) में हरनाज कौर संधू को कास्ट किया था. इस फिल्म से मिस यूनिवर्स ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. ये फिल्म 19 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है. उपासना का कहना है कि, इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हरनाज ने हामी भरी थी, साथ ही उन्होंने एक एग्रीमेंट पर साइन भी किया था, लेकिन वह प्रमोशनल इवेंट में नहीं पहुंच रही हैं. हरनाज ने फिल्म के प्रमोशन में हिस्सेदार बनने से भी साफ इनकार कर दिया है.
हरनाज कौर संधू से मुआवजे की मांग
प्रमोशन करने से मुकरने पर उपासना ने चंडीगढ़ के जिला कोर्ट में संधू के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने पर हरनाज से मुआवजे की मांग की है. साथ ही बताया है कि, संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद वह इससे साफ इनकार कर रही हैं.
हरनाज कौर पर उपासना का आरोप
‘स्पॉटबॉय’ से बातचीत में उपासना ने आरोप लगाया है कि, हरनाज कौर संधू के साथ फिल्म साइन करने के बाद से ही परेशानियां हो रही थीं. उन्होंने यहां तक कहा कि, वह हरनाज के बिहेवियर से बहुत दुखी हैं. वह उनका कॉल, मैसेज और मेल्स का जवाब तक नहीं देती हैं. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि, 2 दशक के करियर में उन्हें पहली बार कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की नौबत आई है.
यह भी पढ़ें
Dunki के सेट पर इस पंजाबी गाने पर Shahrukh Khan ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)