Uorfi Javed: तो क्या अब 'खतरों के खिलाड़ी' में आकर बवाल करेंगी उर्फी जावेद? आफत में डालेंगी अपनी जान
Uorfi Javed In Khatron Ke Khiladi 13: उर्फी जावेद के लेकर हाल ही में खबर आ रही है कि वो जल्द ही रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 13 में नजर आ सकती हैं और अपनी जान की बाजी लगा सकती हैं.
Uorfi Javed Confirm Contestant Of Khatron Ke Khiladi: उर्फी जावेद जिन्हे आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहना पसंद है, उनसे जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है. उर्फी जावेद जो पिछली बार 'स्प्लिट्सविलाX4' में नजर आई थीं, अब वो लोगों को अपना डेयरिंग लुक दिखाने वाली हैं. वह जल्द ही रियलिटी टेलीविजन पर वापसी करेंगी. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'खतरों के खिलाड़ी' के आने वाले सीजन में हिस्सा लेने के लिए एक्ट्रेस या फिर यूं कहें कि सोशल मीडिया सनसनी यानी उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को संपर्क किया गया है. हालांकि, अभी उनका नाम कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट लिस्ट में नहीं आया है.
उर्फी के नाम की चर्चा
उर्फी (Uorfi Javed) को लेकर खबर आ रही कि वो जल्द ही का 'खतरों के खिलाड़ी' के 13 वें सीजन में नजर आ सकती है. हाल ही में उन्हें शो के प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर दिखी थीं, जिसके बाद उनके इस शो में होने की संभावनाएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. ई टाइस्म की रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि उर्फी जावेद जल्द ही इस शो में नजर आने वाली हैं. अगर इस रिपोर्ट में जरा भी सच्चाई है तो वह जल्द ही फेमस फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी और दूसरे कंटेस्टेंट के साथ शो की शूटिंग के लिए उड़ान भरेंगी.
पहले भी कई रिएलिटी शो में आईं नजर
उर्फी, जो अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं और हमेशा अपने फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं, हाल ही में उन्हें 'स्प्लिट्सविलाX4' में देखा गया था. वो इस सीजन में मिसचीफ मेकर के रूप में आई थीं और उन्हें शो में काफी हलचल मचाते हुए देखा गया था. इससे पहले वो 'बिग बॉस OTT' में भी अपना जलवा दिखाने पहुंची थीं, लेकिन वो इस शो के पहले हफ्ते में ही बाहर हो गई थीं. बता दें कि उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के अलावा शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, नकुल मेहता, अर्चना गौतम, दिशा परमार और मुनव्वर फारूकी जैसे सितारे भी रोहित शेट्टी के 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 16’ के विनर बनते ही चमक गई है MC Stan की किस्मत, अब बॉलीवुड में सुपरस्टार्स के साथ दिखाएंगे अपना जलवा