संगीता और विनेश फोगाट की फोटो से छेड़छाड़ करने वालों पर भड़कीं Uorfi Javed, बोलीं-'इतना नीचे मत गिरो
Uorfi Javed: उर्फी जावद उन लोगों पर भड़कती नजर आई हैं, जिन्होंने रेस्लर संगीता और विनेश फोगाट की तस्वीरों संग छेड़छाड़ की. इस दौरान गुस्साते हुए उन्होंने कहा कि- इतना नीचे मत गिरो..
![संगीता और विनेश फोगाट की फोटो से छेड़छाड़ करने वालों पर भड़कीं Uorfi Javed, बोलीं-'इतना नीचे मत गिरो Urfi Javed came in support of Sangeeta and Vinesh Phogat Bigg Boss Fame Reacted don't stoop so low संगीता और विनेश फोगाट की फोटो से छेड़छाड़ करने वालों पर भड़कीं Uorfi Javed, बोलीं-'इतना नीचे मत गिरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/e86c98d90640c7fa4504b4e082637c251685369678670711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Tweet: अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाने वाली बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने महिला पहलवानों की फोटो से हुई छेड़छाड़ को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर आईटी सेल वालों को भी नहीं बख्शा और अच्छे से सुना डाला.
रेस्लर संगीता और विनेश फोगाट की तस्वीरों से हुई थी छेड़छाड़
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हुई जिसमें रेस्लर संगीता फोगाट और विनेश फोगाट नजर आ रही हैं. कोलाज में दोनों रेस्लर्स की तस्वीरें हैं जिसमें वो एक बस में कुछ पुलिस वालों के साथ बैठी नजर आ रही हैं. कोलाज की पहली तस्वीर में दोनों रेस्लर्स काफी सीरियस लग रही हैं. वहीं कोलाज के दूसरे तरफ लगी फोटो में दोनों रेस्लर्स हंसती हुई नजर आ रही हैं. उर्फी ने इसी कोलाज मेंउस एक फेक फोटो को बनाने वाले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
Why do people edit photos like this to prove their lies ! Kisi ko Galat thehrane k Liye itna nahi girna chahiye k jhoot ka sahara liya jaaye pic.twitter.com/PVS7b1bJtT
— Uorfi (@uorfi_) May 28, 2023
क्या बोलीं उर्फी जावेद
संगीता और विनेश फोगाट की मॉर्फ्ड फोटो सामने आने के बाद अंदाजा नहीं लगाया जा पा रहा कि दोनों में से असली तस्वीर कौन सी है. इस पर उर्फी ने रिएक्ट करते हुए एक ट्वीट किया. तस्वीर संग की गई छेड़छाड़ पर ट्वीट करते हुए उर्फी ने लिखा,'ये वो लोग हैं जो झूठ को सच साबित करने के लिए इस तरह की एडिटिंग करते हैं.ये करने की क्या जरूरत पड़ती है? किसी को गलत ठहराने के लिए इतना नहीं गिरना चाहिए कि झूठ का सहारा लिया जाए.'
ये भी पढ़ें : YRKKH Spoiler Alert: अबीर ने अभिमन्यु से कह डाली वो बात, जिसे सुन खिसकी अक्षरा के पैरों से जमीन, अब शुरू होगा असली ड्रामा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)