Urfi Javed Trolled: टीवी एक्ट्रेस से इंटरनेट सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी बोल्डनेस और  हॉट ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी सुर्खियों में छाई रहती हैं. अपनी हॉटनेस की वजह से उर्फी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन उर्फी हमेशा ट्रोलिंग को बहुत  बेबाक तरीके से डील करती हैं. लेकिन इस बार उर्फी ने एक ट्रोलर के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की है. इस बात की जानकारी उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर ही दी है.


अक्सर अपने लिए अब्यूसिव लैंग्वेज झेलने वाली उर्फी का गुस्सा उस वक्त कंट्रोल नहीं हो पाय जब साजिद चिप्पा नाम के एक शख्स ने उन्हें मारने की धमकी दे दी. ये सब पढ़कर उर्फी को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने साजिद के मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. जिसमें साजिद उनके लिए अभद्र भाषा कि इस्तेमाल कर रहे हैं. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, 'तुम जो गंदी भाषा का मेरे लिए इस्तेमाल करते हो उसे मैं आमतौर पर इग्नोर करती हूं,  लेकिन ये अस्वीकार्य है'.


आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं इस शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने जा रही हूं जो धर्म के नाम पर मारने की धमकी दे रहा है. जो सारे एक्स्ट्रीमिस्ट लोगों के लिए एक सबक की तरह होना चाहिए. जेल में अपना टाइम एंजॉय करना साजिद'. इसके साथ उर्फी ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है.


उदयपुर मर्डर केस पर उर्फी ने दिया ये रिएक्शन...
उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर केस में जहां पूरा देश आक्रोश में है वहीं इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है. उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हम कहा जा रहे हैं. अल्लाह ने नहीं कहा कि उनके नाम पर नफरत फैलाई या किसी की हत्या की जाए.'ऋ


Shiney Ahuja को Bigg Boss 16 के मेकर्स ने किया अप्रोच, कभी रेप केस में पहुंचें थे जेल


Sonyaa Ayodhya कौन है? जो Salman Khan के शो Bigg Boss 16 में एंट्री को लेकर बटोर रही हैं सुर्खियां