Urfi Javed In Love With This Look: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हद तो तब हो गई जब उन्होंने ऐसी ड्रेस पहन ली, जो जगह-जगह से फटी हुई है. सोशल मीडिया पर हाल ही में उर्फी (Urfi Javed Video) ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनकी वो अतरंगी ड्रेस नजर आ रही है. वैतो तो कोई नहीं बात नहीं है उर्फी के लिए अजीबो-गरीब ड्रेस पहनना. मानो तो ये उनका रोज का ही काम है. लेटेस्ट वीडियो में उर्फी (Urfi Jvaed Latest Video) ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. एक ड्रेस में पूरी स्लीव है तो दूसरी तरफ नहीं है.
यहां तक तो ठीक है, लेकिन बॉटम से एक्ट्रेस का देखने में इतना अजीब लग रहा है कि आपको हंसी आ जाएगी. उर्फी (Urfi ) ने बॉटम में डेनिम शॉर्ट्स पहन रखा है जिसके ऊपर बड़ा सा जालीनुमा कपड़ा लगा है. उनकी इस वीडियो को देख ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि हमेशा की तरह ही उर्फी (Urfi) की ये ड्रेस भी बिल्कुल अगल ही है. मालूम हो इससे पहले भी उर्फी (Urfi Javed Video) की इस ड्रेस में वीडियो वायरल हो चुकी है.
लेकिन इस बार उर्फी (Urfi Javed Instagram) ने खुद इस आउटफिट में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- ये अपलोड करना पड़ा, क्योंकि इस लुक से मुझे प्यार हो गया है. उर्फी (Urfi Javed Look) का ये लुक उनके कुछ फैंस को हमेशा की तरफ पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोग उन्हें फिर से ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) की इस वीडियो को अब तक 65 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: Hrithik Roshan ने Farah Khan के साथ किया Dil Chahta Hai के गाने पर डांस, शादी में किया धमाल
ये भी पढ़ें :- Malaika Arora Career: जब भड़क कर मलाइका अरोड़ा ने कहा था, 'मुझे Salman Khan ने नहीं बनाया, सेल्फ मेड हूं'