Urfi Javed Video: कतरन की रस्सी बनाकर पहनना पड़ा उर्फी जावेद को महंगा, ट्रोलर्स बोले- मैडम अब तो हद पार कर दी...
Urfi Javed Latest Video: उर्फी जावेद ने अपना एक और नया लुक दर्शकों के बीच शेयर किया. वीडियो में उर्फी जावेद ने बिकनी के साथ कतरन के बनाए हुए कपड़े पहने हैं.
Watch Urfi Javed Viral Video: बॉलीवुड और टीवी जगत में बड़ी हीरोइन बनने का सपना लिए मायानगरी आई उर्फी जावेद (Urfi Javed) को आज बच्चा-बच्चा जानता है. उर्फी जावेद का फैशन और स्टाइल हमेशा से ही सुर्खियों का हिस्सा बना रहा है. बस बात इतनी सी बच जाती है कि उर्फी का यह फैशन किसी के पल्ले नहीं पड़ता. लेकिन उर्फी को क्या, एक्ट्रेस तो हमेशा से ही दमदार आउटफिट्स के साथ अपने फैंस के लिए हर दिन हाजिर रहती हैं. उन्हें ट्रोलर्स के ट्रॉल करने से कोई मतलब नहीं है. क्योंकि उनके कॉन्फिडेंस ने उन्हें आज उस मुकाम पर खड़ा कर दिया है जहां पर कई न्यूकमर्स पहुंचना चाहते हैं.
हाल ही में उर्फी जावेद ने अपना एक और नया लुक दर्शकों के बीच शेयर किया. इस वीडियो में उर्फी जावेद ने बिकनी के साथ कतरन के बनाए हुए कपड़े पहने हुए थे. यह कतरन की रस्सी बना कर पहनना उर्फी जावेद को तो फैशन लग रहा था लेकिन लगता है एक्ट्रेस का ये स्टाइल फिर एक बार ट्रोलर्स के पल्ले नहीं पड़ा.
View this post on Instagram
यह वीडियो जैसे ही उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, देखते ही देखते वायरल हो गया. उनके ट्रॉलर्स भी इस वीडियो पर खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं. कोई उनसे कह रहा है कि- मैडम आपने तो इस बार हद ही पार कर दी... तो कोई उनसे कहता है कि मैडम हमारे बुटीक से ऐसी ही कतरन आप फ्री में भी ले जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- Dharmendra Affair: कभी धर्मेंद्र का इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा था नाम, हेमा को जब पता चली ये बात तो जानिए क्या हुआ?
ये भी पढ़ें:- Entertainment News Live Updates: भारी भरकम बजट, बड़ी स्टारकास्ट, फिर भी चारो खाने चित हुई सम्राट पृथ्वीराज, कैंसल हो रहे शो