अतरंगी कपड़ों के साथ Urfi Javed के दिखे बिगड़े बोल, पैपराजी से कह डाली ऐसी बात
Urfi Javed Video: उर्फी जावेद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही वीडियो में हमेशा की तरह उर्फी अतरंगी ड्रेस में नजर तो आ ही रही हैं, लेकिन उनका रिएक्शन भी गजब का है.
![अतरंगी कपड़ों के साथ Urfi Javed के दिखे बिगड़े बोल, पैपराजी से कह डाली ऐसी बात Urfi Javed Latest Video Went Viral From PVR Social Media Trolled Her अतरंगी कपड़ों के साथ Urfi Javed के दिखे बिगड़े बोल, पैपराजी से कह डाली ऐसी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/331983f3ba18248663fcf316d0546bdf1663304116030280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Trolled: ऐसा कोई दिन नहीं होता जब उर्फी जावेद (Urfi Javed) सुर्खियों में ना रही हों. आए दिन सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. तस्वीरों के अलावा उर्फी के बेबाक अंदाज की भी खूब चर्चा होती है. एक बार फिर से ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस खूब ट्रोल हो रही हैं. दरअसल उर्फी एक इवेंट में पहुंची थीं. जहां उनके कपड़ो को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उसके अलावा उर्फी (Urfi) ने जो कहा है उसकी भी खूब चर्चा हो रही है. पूरा मामला ये है कि उर्फी जावेद बीती रात पीवीआर में पहुंची थीं. हमेशा की तरह यहां भी उर्फी का एकदम अलग ही अंदाज देखने को मिला था.
इस दौरान क्रॉप टॉप के संग उर्फी ने लो वेस्ट लोअर पहन रखा था. अपने कपड़ों को उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कुछ इस तरफ से कैरी कर रखा था कि उनका इनर वियर भी साफ दिखाई दे रहा था. सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्फी के ऐसे आउटफिट को लेकर क्लास लगा दी और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उर्फी को सिर्फ उनके कपड़ो को लेकर ही नहीं बल्कि वो वीडियो में जैसे रिएक्ट करती नजर आ रही हैं, उसे लेकर भी ट्रोल किया जा रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Brahmastra: फिल्म की रिलीज के बाद लोगों के बीच पहुंचे आलिया रणबीर, इस तरह किया लोगों के अच्छे बुरे रिएक्शन्स का सामना
उर्फी ने पैपराजी से कह डाली ये बात
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि पैपराजी उर्फी (Urfi Javed Photo) की फोटो क्लिक करने के लिए उनके पीछे आते हुए नजर आते हैं. इस पर उर्फी कहती हैं कि वॉशरूम में जाओगे क्या मेरे साथ? उसके बाद एक्ट्रेस एक बार और कहती हैं वॉशरूम में चली जाऊंगी, आओगे क्या? उर्फी का ऐसा रिएक्शन देख कुछ लोग ये कह रहे हैं कितना ओवर है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बहुत बड़ी हिरोइन है क्या जो इतने नखरे दिखा रही है. उर्फी जावेदी की इस वीडियो को इंस्टा बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें:- Koffee With Karan 7: करण जौहर के किसी और को साइन करने पर वरुण धवन को होती है जलन, कहा- क्या मैं सही नहीं कर रहा हूं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)