Oh God! अब बिजली बनकर बाहर आ गईं Urfi Javed, लोग बोले- 'इसको बोलते हैं हॉटनेस'
Urfi Javed Video : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed), ये नाम एक साल पहले तक भले ही किसी ने नहीं सुना होगा, लेकिन आज की तारीख में ये नाम लाखों लोगों की ज़ुबान पर चढ़ चुका है.
![Oh God! अब बिजली बनकर बाहर आ गईं Urfi Javed, लोग बोले- 'इसको बोलते हैं हॉटनेस' Urfi Javed Looking Hot In Blue Short Dress On Jhalak Dikhhla Jaa 10 Premier Oh God! अब बिजली बनकर बाहर आ गईं Urfi Javed, लोग बोले- 'इसको बोलते हैं हॉटनेस'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/6518c8ccdf4301deb6716fabaae2bbf21661695684875357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Video : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed), ये नाम एक साल पहले तक भले ही किसी ने नहीं सुना होगा, लेकिन आज की तारीख में ये नाम लाखों लोगों की ज़ुबान पर चढ़ चुका है. फिर चाहें वो ट्रोलिंग के लिए हो या तारीफ के लिए. लेकिन उर्फी के चर्चे अब हर जगह होते हैं. करीब एक साल पहले बिग बॉस ओटीटी से फेमस हुईं उर्फी जावेद आज इंटरनेट सेंसेश बन चुकी हैं. उर्फी अपनी अतरंगी ड्रेसेज़ की वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की जो वीडियो सामने आई है उसमें वो गज़ब ढा रही हैं.
उर्फी बनी 'बिजली'...
कभी कांच से तो कभी तार से, उर्फी अपने डांस के साथ पता नहीं क्या-क्या एक्सपेरिमेंट करती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है उसमें वो वनपीस में नज़र आ रही हैं. तारीफ की बात ये है कि उर्फी की ये वनपीस ड्रेस बिल्कुल भी अतरंगी नहीं है, बल्कि हॉट है. वीडियो में दिख रहा है उर्फी ने डीप नेक ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है जिसपर सामने मिरर वर्क हुआ है. इस ड्रेस को पहने एक्ट्रेस एक मॉडल की तरह वॉक करती दिख रही हैं. इस बार उर्फी की इस ड्रेस की लोग भी तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें वीडियो.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि उर्फी जावेद जल्द ही 'झलक दिख ला जा 10' के मंच पर नज़र आने वाली हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आने वाली हैं या फिर बतौर गेस्ट आएंगी. अब ये तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा. वैसे उर्फी शोज़ के अलावा कुछ सॉन्ग्स में भी नज़र आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- राजेश खन्ना के ऑफिस काम मांगने जाया करते थे Akshay Kumar, कभी नहीं सोचा था ये भी होगा
ये भी पढ़ें:- Geeta Dutt Trivia: जब एक झूठे खत की वजह से टूट गया था गुरु दत्त का अपनी पत्नी से रिश्ता, जानें क्या था पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)