Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद की पहचान खुद के अतरंगी आउटफिट बनाने को लेकर ज्यादा होती है. यही वजह है कि लोग उन्हें उनके स्टाइल से ही जानते हैं. कोई भी ऐसा मौका नहीं होता है जब उर्फी घर से बाहर निकलें और वह सोशल मीडिया पर वायरल ना हो. ऐसा ही इस बार भी हुआ जब उर्फी ने एक अलग ही यूनीक स्टाइल से अपनी ड्रेस बना डाली.
ऊपर से नीचे तक शर्ट्स को जोड़कर उर्फी जावेद ने बनाई यूनीक ड्रेस
सोशल मीडिया पर अपने लुक से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपना जलवा कायम रखती हैं. उर्फी हमेशा अपने बोल्ड अवतार से सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. इस बार भी उर्फी का नया वीडियो काफी चर्चा में हैं, इसमें उन्होंने सात शर्ट्स को जोड़कर एक अलग ही स्टाइल की ड्रेस बनाई है. इस ड्रेस को देखने के बाद कई लोग तारीफ भी कर रहे हैं और कुछ लोग हमेशा की तरह एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.
आज की तारीख में उर्फी ने अपने यूनीक स्टाइल को लेकर फैशन की दुनिया में अलग ही नाम कमा लिया है. जो ड्रेस आपने किसी मॉडल या एक्ट्रेस के पास नहीं देखी होगी वो आपको उर्फी के पास जरुर मिल जाएगी. उर्फी ने ऐसी-ऐसी चीजों से ड्रेस बनाकर पहनी है जिसका आइडिया शायद ही किसी फैशन डिजाइनर के दिमाग में भी आया हो. सेफ्टी पिन, कीवी, गुलाब के फूल, सिम कार्ड, गुब्बारे से बनी ड्रेस उर्फी ने हमेशा ही फैंस को चौंकाया है.
इस बार के लुक की बात करें तो उर्फी ने पिंक शर्ट्स से यूनीक लुक बनाया है. करीब सात शर्ट्स को एक साथ जोड़कर स्ट्रैपलेस ड्रेस में उर्फी हमेशा की तरह गॉर्जियस तो लग ही रही थीं. लेकिन खास बात ये है कि इस बार उर्फी का लुक कुछ लोगों को काफी पसंद आया है. एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- 'वाह वाह क्या बात है'. वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- 'मुझे अब इस गोले पर नहीं रहना है'.
यह भी पढ़ें: 'जो कभी लिपट जाया करती थी...' शादी की सालगिरह पर Jay Bhanushali ने पत्नी Mahhi Vij को इस अंदाज में किया विश