Urfi Javed Song: वैलेंटाइन डे से पहले उर्फी जावेद देंगीं फैंस को सरप्राइज, Crazy अवतार मचाएगा धमाल !
Urfi Javed Video Song: वैलेंटाइन डे (Valentines Day) से पहले उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नया अवतार फैंस को देखने को मिलने वाला है.
![Urfi Javed Song: वैलेंटाइन डे से पहले उर्फी जावेद देंगीं फैंस को सरप्राइज, Crazy अवतार मचाएगा धमाल ! Urfi Javed New Song Video Valentines Day Crazy gana bigg boss ott urfi javed singer sheenam photos Urfi Javed Song: वैलेंटाइन डे से पहले उर्फी जावेद देंगीं फैंस को सरप्राइज, Crazy अवतार मचाएगा धमाल !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/0b22e64b076e43460c9e6a6afe3761bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Valentines Day Special: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं. बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. लेकिन इस बार उर्फी (Urfi Javed Instagram) फैंस के लिए नया सरप्राइज लेकर आई हैं. वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) में उर्फी (Urfi Javed New Song) अपने नए सरप्राइज से पर्दा उठाएंगी. मोहब्बत के महीने में उर्फी का क्रेजी अवतार नेटीजन्स को देखने को मिलने वाला है.
उर्फी जावेद (Urfi Javed Social Media) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है कि उनका नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. उर्फी जावेद (Urfi Javed Video Song) इस बार सिंगर शीनम सिंह के साथ जलवा बिखेरती हुई नजर आने वाली हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह शॉर्ट फ्रॉक ड्रेस में सिंगर शीनम के साथ पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस पोस्टर में वाइन का ग्लास पकड़े हुए दिख रही हैं और उनके बैकग्राउंड में पार्टी की सजावट दिखाई दे रही है.
उर्फी जावेद (Urfi Javed) के क्रेजी अवतार का फैंस अभी से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed Naya Gana) का नया गाना 12 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. इस गाने के बोल गुरनीर दोसांझ ने लिखे हैं, वहीं म्यूजिक डी सी ने दिया है. क्रेजी गाने के डायरेक्टर युग हैं. बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed Crazy Song) क्रेजी से पहले पंजाबी गाने हलचुल में नजर आई थीं. इस गाने में एक्ट्रेस पंजाबी कुड़ी के अवतार में जलवा बिखेरती हुई दिख रही थीं. उर्फी जावेद (Urfi Javed TV Shows) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में सीरियल बड़े भैया की दुल्हनिया से की थी. उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इसके बाद कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बिग बॉस ओटीटी से मिली.
Govinda को देखते ही बेहोश हो गए थे Kader Khan, होश में आए तो समझ आया मामला!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)