Raj Kundra film UT 69: अपने अतरंगी कपड़े पहनने के लिए फेमस हुईं उर्फी जावेद हर बार कुछ ऐसा अलग पहन कर आ जाती हैं कि जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो जाते हैं. इस बार का आउटफिट देखकर तो यूजर्स का दिमाग ही चकरा गया है. 


नए आउटफिट में स्पॉट हुई उर्फी जावेद


हाल ही में उर्फी को ब्लैक कलर के आउटफिट में स्पॉट किया गया है. उर्फी के नए आउटफिट में देखा जा सकता है कि दो बड़े से दिल बने हैं, जो इस ड्रेस को यूनिक बना रहे हैं. वीडियो में उर्फी अपनी बहन के साथ कैमरे में पोज दे रही हैं. ड्रेस के साथ-साथ बालों के स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को बांध के रखा है. वहीं उनकी बहन बॉसी लुक में नजर आ रही है.


नए लुक को देखकर यूजर्स का चकराया दिमाग


कभी खुद को खिलौने से तो कभी बबलगम से ढकने वाली उर्फी जावेद का नया लुक हर बार की तरह काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. अब एक्ट्रेस का नया पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपने लुक से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपना जलवा कायम रखती हैं.


 


एक बार फिर ट्रोल हुईं उर्फी


हर बार की तरह इस बार भी उर्फी अपने लुक को लेकर काफी ट्रोल हुईं. एक यूजर ने कहा- 'हर बार की तरह इस बार भी यूनिक', वहीं दूसरे ने लिखा-  'ये कौन सा स्टाइल है'. बता दें कि उर्फी राज कुंद्रा की फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान इस लुक में नजर आईं, जो कि लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया.


 


 


यह भी पढ़ें: बिग बॉस के बाद अब इस शो में दिखेंगे Abhishek Malhan और Elvish Yadav, यूजर्स बोले- 'फाइनली मिल ही गए दोनों भाई'