Urfi Javed On Tunisha Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. वे सिर्फ 20 साल की थीं. कई सेलेब्स तुनिषा के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं तो वहीं अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए फेमस उर्फी जावेद तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में नामजद आरोपी शीजान खान के सपोर्ट में उतरी हैं. सोशल मीडिया सेंशलन ने शीजान का पक्ष लेते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर एक नोट भी शेयर किया है. उर्फी ने लड़कियों से अपने नोट में ये अपील भी की है कि वे किसी के लिए अपनी कीमती जान न दें. बता दें कि तुनिशा और शीज़ान खान, ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ मे साथ  काम कर रहे थे.


उर्फी ने ट्वीट में ये लिखा है
बुधवार रात को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उर्फी जावेद ने नोट में लिखा, "तुनिशा के मामले में, हां वह गलत हो सकता है, हो सकता है कि उसने उसके साथ धोखा किया हो, लेकिन हम उसे उसकी मौत के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते. आप किसी को अपने साथ नहीं रख सकते अगर वो आपके साथ नहीं रहना चाहता है. लड़कियां किसी के लिए भी, मैं फिर रिपीट कर रही हूं कि किसी के लिए भी अपनी कीमती जान न दें.कभी-कभी यह दुनिया के अंत की तरह लग सकता है लेकिन मुझ पर विश्वास करें कि यह नहीं है. उन लोगों के बारे में सोचें जो आपसे प्यार करते हैं या बस कोशिश करें अपने आप को थोड़ा और हार्डर प्यार करो. अपनी हीरो खुद बनो. प्लीज थोड़ा टाइम दें. आत्महत्या के बाद भी दुख खत्म नहीं होता, जो पीछे रह जाते हैं वे और भी ज्यादा दुखी होते हैं. "




तुनिषा ने 24 दिसंबर को की थी सुसाइड
बता दें कि तुनिषा का शनिवार को उनके शो के सेट पर निधन हो गया था. हाल ही में उनका अपने को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शीज़ान खान के साथ ब्रेकअप हो गया था. इसी के बाद से वह काफी परेशान बताई गईं और फिर उन्होंने 24 दिसंबर को अपने शो के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में तुनिषा की मां के आरोपों के आधार पर शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.


एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र की वालिव पुलिस ने बुधवार को तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा, उनके मामा पवन शर्मा और उनके ड्राइवर को इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है. आज इनके बयान दर्ज हो सकते हैं. वहीं वालीव पुलिस ने कहा कि शीजान खान जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहा था.


ये भी पढ़ें:-Covid-19: चीन में दहशत फैला रहा कोरोना, कई सेलेब्स की हुई मौत, लिस्ट में Zhang Mu, रेन जून भी हैं शामिल