Urfi Javed Threat : इंटरनेट सेंसेशन और सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल होने वाले एक्ट्रेस उर्फी जावेद शार्प शूटर के निशाने पर हैं. इस बारे में खुद उर्फी ने जानकारी दी है. उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि ओबेद अफरीदी (जिसे हाल ही में अरेस्ट किया है) और उसके बेस्ट फ्रेंड ने शार्प शूटर के जरिए उर्फी को कॉल करवाया है. इस बारे में एक्ट्रेस ने पुलिस को भी जानकारी दे दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ओबेद अफरीदी नाम का एक शख्स उर्फी को लंबे समय से हैरेस (शोषण) कर रह था. जिसके बार में उर्फी ने अपने एक पोस्ट में भी लिखा था और मुंबई पुलिस को इस बारे में जानकारी देकर उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स को अरेस्ट भी कर लिया था. अब एक्ट्रेस का दावा है कि आरोपी के बेस्ट फ्रेंड या गर्लफ्रेंड ने शॉर्प शूटर के जरिए उन्हें कॉल करवाया है और वो एक्ट्रेस को पोस्ट डिलीट करने की धमकी दे रही हैं.
क्या लिखा है पोस्ट में?
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, 'ये आदमी ओबेद अफरीदी और इसके सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड ने शार्प शूटर के जरिए मुझे कॉल करवाया है. मुझे धमकी दी जा रही है कि मैं अपना पोस्ट डिलीट कर दूं. मैंने पुलिस को शार्प शूटर्स के नाम, जो उन्होंने मुझे बताए और सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं. जब आप सही के लिए खड़े होते हैं तो लोग आपको डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमेशा याद रखना जब कोई महिला अपने लिए खड़ी होती है तो दरअसल वो हर एक महिला के लिए खड़ी होती है. बता दें कि इसके अलावा उर्फी ने एक पोस्ट और शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि ओबेद की गिरफ्तारी के बाद उनके पास कई लड़कियों के मैसेज आए जिन्हें वो परेशान करता था.
Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी निभाएंगी ये अहम किरदार, सामने आया पहला लुक