बहन सुजैन खान की तारीफ करने पर बुरी फंसी फराह खान अली, अब उर्फी जावेद ने ऐसे सिखाया सबक!
Urfi Javed On Farah Khan Ali: हाल ही में, एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने सुजैन खान की बहन फराह खान अली को जमकर सुनाया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
![बहन सुजैन खान की तारीफ करने पर बुरी फंसी फराह खान अली, अब उर्फी जावेद ने ऐसे सिखाया सबक! Urfi Javed reply Sussanne Khan Sister Farah Khan Ali for bullying her बहन सुजैन खान की तारीफ करने पर बुरी फंसी फराह खान अली, अब उर्फी जावेद ने ऐसे सिखाया सबक!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/90716eec37f9369f0e28e71c4fcd5de81658316656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed On Farah Khan Ali: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) भले ही किसी फेमस सीरियल में नजर नहीं आती हैं और ना ही वह किसी बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देती हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके चर्चे चारों तरफ होते हैं. उर्फी अपने अनोखे फैंशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां कई लोग उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते हैं तो वहीं कुछ को उनका स्टाइल खास पसंद नहीं आता है. कुछ समय पहले सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने उर्फी जावेद का मजाक बनाया था और उन्हें ड्रेसिंग सेंस पर ज्ञान दिया था.
फराह खान ने उर्फी जावेद के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था, “क्षमा करें, लेकिन इस युवा लड़की को बेकार ड्रेसिंग के लिए फटकार लगाने की जरूरत है. लोग उसका मजाक उड़ा रहे हैं और उसे लगता है कि, वह जिस तरह से कपड़े पहनती है, लोग उसे पसंद कर रहे हैं. काश कोई उसे सच बताता.” यही नहीं, फराह ने ये उर्फी को टिप्स दिए थे कि, अपर और लोअर बॉडी को एक साथ नहीं दिखाना चाहिए. इस बयान के बाद एक्ट्रेस ने फराह को खरी-खोटी भी सुनाई थी और स्टार किड्स के ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाया था. इस बात को बीते कई महीने हो गए हैं, लेकिन एक बार फिर ये बात चर्चा में आ गई है.
हुआ यूं कि, सुजैन खान ने हाल ही में अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर दी. फोटो में वह ब्लैक कलर के ब्रालेट टॉप के साथ उन्होंने हाफ ब्लेजर और शॉर्ट पहना था. कोई शक नही है कि, सुजैन इसमें स्टनिंग लग रही थीं और उनकी बहन फराह ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत खूबसूरत सुश.” इस कमेंट के बाद एक यूजर ने फराह को उस स्टेटमेंट की याद दिला दी, जो उन्होंने उर्फी जावेद पर किया था. अब अपनी बहन की तारीफ करने पर फैन ने उन्हें ‘दोगला’ तक कह दिया है.
View this post on Instagram
इस लंबी बहस के बीच फराह ने अपनी सफाई पेश की. उन्होंने बताया कि, वह उर्फी को प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रही थीं. इसके बाद उर्फी जावेद ने इस बातचीत पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि, कैसे उनके उस कमेंट से उन्हें काफी दुख पहुंचा था. उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “नहीं, आपका इरादा मुझे प्रोटेक्ट करने का नहीं था. आप एक जाना-पहचाना चेहरा हैं, आपने मुझे सबके सामने पर मुझे अप्रिय कहा, आपके कमेंट ने सुर्खियां बटोरीं. मैं आपका कमेंट पढ़कर इतना उदास हो गई थी कि, मेरे आंसू निकल आए थे. आपके इस कमेंट ने मुझे शर्मिता किया था.”
उर्फी जावेद यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा, “प्रतिक्रिया मिलने के बाद आपने बाद में अपने स्टेटमेंट को प्रोटेक्ट के रूप में बदल दिया, लेकिन मुझे अभी भी आपसे कोई माफी नहीं मिली. कम से कम मैं अपने शब्दों पर टिकी तो रहती हूं. उम्मीद है कि, यह आपके लिए एक सबक होगा ताकि भविष्य में आप किसी युवा लड़की के साथ ऐसा न करें.”
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)