चेतन भगत और चाहत खन्ना से झगड़े के बीच Urfi Javed ने अब ये क्या कह दिया, देखें वीडियो
Urfi Javed Cryptic Post: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट वीडियो में अपने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Urfi Javed Cryptic Post: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) और टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) के बीच एक बार फिर कोल्ड वॉर छिड़ गया है. इसमें फेमस राइटर चेतन भगत भी कूद पड़े हैं. बीते कुछ दिनों में चेतन भगत ने उर्फी के खिलाफ कई चौंकाने वाले बयान दिए हैं जिसका अब एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
उर्फी ने किसे कहा पागल और गुमनाम ?
सोशल मीडिया पर हर रोज अपने अजीब फैशन और न्य़ूडिटी को लेकर लाइम लाइट बटोरने वाली उर्फी जावेद ने अब एक तंज भरा वीडियो शेयर किया है. इसमें उर्फी टॉपलेस होकर पेंट करती नजर आ रही हैं. एकट्रेस ने कैनवास पर चेतन भगत और चाहत खन्ना को टारगेट करते हुए कटाक्ष किया है. उन्होंने लिखा, "वे पागल हैं और वे गुमनाम हैं (They Mad, The Nameless) वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में अपने पेंट किए हुए मैसेज पर खासतौर पर ध्यान देने को कहा है.
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
उर्फी के इस क्रिप्टिक पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने उर्फी के लुक की तारीफ करते हुए उनसे प्रिंटेड पैंट मांगी है. वहीं यूजर्स उर्फी से पूरे कपड़े पहनने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
क्या है आखिर उर्फी और चेतन भगत का विवाद
हाल ही में, राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने एक इवेंट में उर्फी जावेद को युवा पीढ़ी के लिए 'डिस्ट्रैक्शन' बताते हुए एक्ट्रेस के फैशन पर तंज किया था. चेतन के बयान पर उर्फी की पुरानी दुश्मन चाहत खन्ना भी मामले में कूद पड़ी थीं. अब उर्फी ने दोनों की क्लास लगा दी है.
चाहत खन्ना ने चेतन भगत के बयान पर कहा था कि, अच्छा है लोगों ने उर्फी के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है. इसके बाद उर्फी ने चाहत के खिलाफ कई पोस्ट किए थे. वहीं चेतन भगन को उनके पुराने मीटू आरोपों की भी याद दिला दी थी.
यह भी पढ़ें- अचानक 'नागिन 6' से बाहर हुईं टीवी एक्ट्रेस Urvashi Dholakia, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

