Urfi Support Sushmita Sen : इंटरनेट सेंसेशन और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली एक्ट्रेस में से एक उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. फिर चाहें वो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हो या देश का कोई मुद्दा हो. अब हाल ही में उर्फी ने मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का सपोर्ट किया है. उर्फी ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जो एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर यानी लालची कह रहे हैं. उर्फी का कहना है कि ''सुष्मिता पहले से ही बहुत अमीर महिला हैं... वो बस ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं जो उनसे थोड़ा ज्यादा अमीर है.''


क्यों कहा जा रहा सुष्मिता को गोल्ड डिगर...
दरअसल, ललित मोदी ने जब से ये खुलासा किया है कि वो और सुष्मिता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तब से एक्ट्रेस को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. लोग ये कहते हुए सुष्मिता को टारगेट कर रहे हैं कि दोनों के बीच प्यार नहीं है, बल्कि एक्ट्रेस सिर्फ पैसों की वजह से ललित मोदी के साथ हैं. हालांकि सुष्मिता ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं. अब इसी ट्रोलिंग बीच उर्फी जावेद ने उन्हें सपोर्ट किया है.


'सुष्मिता ख़ुद बहुत अमीर हैं' 
स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए उर्फी ने कहा, 'सुष्मिता सेन पहले से ही बहुत अमीर हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग उन्हें गोल्ड डिगर क्यों कह रहे हैं. वो सिर्फ एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं जो उनसे थोड़ा ज्यादा अमीर है. लोग  उन्हें बेवजह ट्रोल कर रहे हैं और लालची बता रहे हैं जो कि बहुत निराशाजनक है. मैंने नहीं देखा कि ऐसा किसी आदमी के साथ किया जा रहा हो. अगर कोई आदमी अपने से ज्यादा अमीर महिला को डेट करना शुरू कर दे तो कोई कुछ नहीं कहेगा. तब लोग उसे मॉन्स्टर नहीं मानेंगे, जबकि महिलाओं  तो तुरंत गोल्ड डिगर का लेबल दे दिया जाता है. जैसे कि सुष्मिता अपने लिए कमा नहीं सकतीं, जैसे कि उनके पास जो कुछ भी है या जो वो चाहती हैं उसे खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. ट्रोलर्स कुछ भी कहते हैं. ऐसा पिछले इतने सालों से हो रहा है कि महिलाएं हमेशा सॉफ्ट टारगेट बन जाती हैं.'


Shehnaaz Gill के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस एक्टर संग अमेरिका भरेंगी उड़ान


Bhumi Pednekar ने पहली ही फिल्म में लिया था इतना बड़ा रिस्क, मेकर्स के कहने पर किया था ये काम!