Urfi Javed On Her Struggle: ‘बिग बॉस’ फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपने अनोखे फैशन सेंस से न केवल छोटे पर्दे, बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड तक का भी ध्यान खींचा है. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. लखनऊ से मुंबई तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था. एक वक्त ऐसा भी था, जब वह खुद को खत्म करने की सोच रही थीं, लेकिन उन्होंने खुद को मजबूत के साथ आगे बढ़ाया और अब वह एक सेंसेशन बन गई हैं.
उर्फी जावेद ने स्ट्रगल पर की बात
हाल ही में, उर्फी जावेद ने ‘स्पॉटबॉय’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे मे बताया है. उन्होंने शेयर किया कि, कैसे वह पार्क में सो जाया करती थी, क्योंकि उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थी. एक्ट्रेस ने कहा, “एक समय था, जब मेरे पास घर नहीं था. मैं पार्क में रहा करती थी. मैं बेघर थी. एक टाइम पर मैं पार्क वगैरह में भी सोई हूं. दोस्तों के घर कुछ समय के लिए रही हूं. सर्दियों में मैं बिना रजाई और बिना बिस्तर के फर्श पर सोई हू. हालांकि, अब मेरे पास सब कुछ है. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मैं खुद को किस्मत वाली और धन्य महसूस करती हूं.”
खुद को मारना चाहती थीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने यहां तक बताया कि, एक ऐसा टाइम आ गया था, जब उन्होंने खुद को खत्म करने के बारे में सोचा था. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा, “एक चीज जिस पर मुझे खुद पर गर्व है, वह है हार नहीं मानना. मुझे याद है कि, कई बार मैं हारना चाहती थी, मैं छोड़ना चाहती थी. मैं खुद को मारना चाहती थी. मुझे खुशी है कि, मैंने उस परीक्षा के समय में हार नहीं मानी.”
लोगों से मिलते थे ताने
उर्फी जावेद ने उस पल के बारे में भी बताया, जब सब उन्हें गरीब कहा करते थे. इस बारे में उर्फी ने कहा, “हर कोई डिप्रेशन जैसी भावनाओं से गुजरता है, जब आपके पास खाने के लिए या अपने परिवार को खिलाने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो आपको आत्महत्या के विचार आते हैं. मैं जीना चाहती थी, इसलिए मैंने ये सब सह लिया. मैं आत्महत्या करने के लिए बहुत कमजोर हूं. साथ ही जब भी किसी ने मुझे नीचे खींचा है तो इसने मुझे उन्हें गलत साबित करने के लिए और अधिक अडिग बना दिया है. लोग मुझसे कहते थे, ‘तू तो शो में साइड रोल करती ही रह जाएगी, तू तो ऐसे ही है, तू तो गरीब है’.”
यह भी पढ़ें