Uorfi Javed Trolls: 'रमजान में बेशर्मी... जाहिल', भद्दी ड्रेस पहनने पर फिर बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्फी जावेद
Uorfi Javed Trolls: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल हाल ही में वो एक ब्लैक आउटफिट में नजर आई हैं. जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही.

Uorfi Javed New Look: अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से लोगों का दिमाग घुमाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर सोशल मीडिया पर बुरा तरह से ट्रोल हो रही हैं. दअरसल एक्ट्रेस ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा. उर्फी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जिसमें वो ब्लैक आउटफिट पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं उर्फी की ड्रेस पर कुछ ऐसी पेंटिंग बनी हुई है. जिसे देखकर हर कोई उनका मजाक बना रहा और सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
उर्फी ने फिर घुमाया लोगों का दिमाग
वायरल तस्वीरें खुद उर्फी ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में पोज करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस लुक को एक लंबी चोटी और हैवी मेकअप के साथ पूरा किया है. तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उर्फी ने लिखा - "कितना ज्यादा है बहुत ज्यादा...बहुत प्रतिभाशाली @shwetmahadik द्वारा बनाया हुआ.." लेकिन उर्फी को नहीं पता था कि ये ड्रेस एक बार फिर उनके लिए मुसीबत का कारण बन जाएगी. क्योंकि यूजर्स का उर्फी का ये स्टाइल बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है.
View this post on Instagram
ड्रेस को लेकर उर्फी पर भड़के यूजर्स
एक यूजर ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, "यार, तुम्हें सच में मनोवैज्ञानिक मदद की जरूरत है.. खुद का टेस्ट करवा लो..कल को तो तुम न्यूड होकर रैंप पर चले जाओ और उसको फैशन बोल दो...बिग नो!. इसके अलावा एक और ने लिखा - "ये फैशन नहीं है, प्लीज इसे बंद करो.." वहीं तीसरे ने लिखा कि - "मुझे नहीं पता....लेकिन आज की दुनिया में आज़ादी की परिभाषा क्या है??? ये सब? नहीं....ये सही नहीं है...मतलब कुछ तो हद होनी चाहिए" ना...हर चीज की...पता नहीं क्या कहना है...लोग कला और पसंद की आजादी के नाम पर कुछ भी करना चाहते हैं..." साथ ही एक ने ये भी लिखा – ‘रमजान मे बेशर्मी....जाहिल.’
हालांकि उर्फी को ऐसे कमेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता और हर बार वो बेबाकी के साथ नए लुक में नजर आती हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

