Urfi Javed: मुंबई की सड़कों पर 'फेफड़ों' जैसी ड्रेस पहन निकलीं उर्फी जावेद, लोगों ने कॉपीकैट कहकर किया ट्रोल
उर्फी जावेद के लेटेस्ट वीडियो काफी सुर्खियां बटोरी रही हैं. जिसमें वो लोगों को एक खास मैसेज देती नजर आ रही हैं. देखिए उनका ये वायरल वीडियो...
![Urfi Javed: मुंबई की सड़कों पर 'फेफड़ों' जैसी ड्रेस पहन निकलीं उर्फी जावेद, लोगों ने कॉपीकैट कहकर किया ट्रोल Urfi Javed was seen wearing Dress like lungs netizens trolls actress Again Urfi Javed: मुंबई की सड़कों पर 'फेफड़ों' जैसी ड्रेस पहन निकलीं उर्फी जावेद, लोगों ने कॉपीकैट कहकर किया ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/cb45648c0331a9047f9b6541ff17d6df1666326049142276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed: बिग बॉग ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हर दिन वो मुंबई की सड़कों पर एक नए अवतार में स्पॉट की जाती हैं. हालांकि कई बार उर्फी अपने अतरंगी फैशन की वजह से ट्रोलिंग का भी शिकार हो चुकी हैं. लेकिन फिर भी वो लुक्स और कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना नहीं छोड़ती. वहीं अब हाल ही में उर्फी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एकदम अजीब सी ड्रेस पहने हुए दिखाई दीं. जिसे देखकर लोगों केहोश उड़ गए है.
उर्फी ने पहना फेफड़े के डिजाइन का टॉप
दरअसल उर्फी जावेद का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें उर्फी का लुक देखकर सभी का दिमाग चक्करा गया है. वीडियो में एक्ट्रेस फेफड़ों के डिजाइन वाला एक बैकलेस टॉप पहने नजर आ रही हैं. जिसने भी उर्फी का ये लुक देखा उसने उर्फी पर कॉपी कैट का इल्जाम लगा दिया. दरअसल लोगों के मुताबिक उर्फी का ये लुक बेला हदीद के उस लुक की कॉपी है जो उन्होंने कान्स 2021 में कैरी किया था. हालांकि इस टॉप से उर्फी लोगों को नो स्मोकिंग का संदेश देने की कोशिश कर रही थी.
View this post on Instagram
यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
उर्फी ने अपने इस लुक की वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. वहीं पूरे लुक की बात करें तो उर्फी ने इस टॉप के साथ बैगी पैंट्स पहनी थी और बालों को स्लीक हाई पोनी टेल में बांधा हुआ है. उर्फी की इस वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें 'तुम आज की युवा पीढ़ी के लिए खतरनाक हो.' कह रहा है.
यह भी पढ़ें - Shammi Kapoor ने घरवालों से छुपकर कर ली थी गीता बाली से शादी, पिता पृथ्वीराज कपूर ने कुछ यूं किया था रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)