बिना मेकअप, ऐसे कपड़ों में बाहर आकर मुंह छुपाने लगीं Urfi Javed, लोग बोले- 'आज ज्यादा अच्छी लग रही हो'
Urfi Javed Without Makeup: उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने अजीब-ओ-गरीब फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद को डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया.
![बिना मेकअप, ऐसे कपड़ों में बाहर आकर मुंह छुपाने लगीं Urfi Javed, लोग बोले- 'आज ज्यादा अच्छी लग रही हो' urfi javed without makeup spotted on road actress hide her face form paparazzi video viral बिना मेकअप, ऐसे कपड़ों में बाहर आकर मुंह छुपाने लगीं Urfi Javed, लोग बोले- 'आज ज्यादा अच्छी लग रही हो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/a1066463aab85cbe1cbeb56510247f031663174804420505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Without Makeup: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद रोजाना अपने आउटफिट के चलते सुर्खियों में रहती हैं. राखी सावंत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उर्फी नई ड्रामा क्वीन हैं. उर्फी बड़बोलेपन और अजीब फैशन के कारण हमेशा लाइमलाइट बटोर लेती हैं. हाल में उर्फी जावेद को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया. लेकिन हमशा कैमरामैन को पोज देने वाली उर्फी अपना चेहरा छिपाने लगीं. दरअसल उर्फी इस बार मुंबई की सड़कों पर बिना मेकअप निकली थीं. ऐसे में जब सामने कैमरा आया तो वह अपना मुंह छिपाकर बच निकलने की कोशिश करती दिखीं. सोशल मीडिया पर उर्फी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
बिना मेकअप स्पॉट हुईं फैशन क्वीन
इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में उर्फी मुंबई की सड़कों पर आराम से टहल रही हैं. बारिश का मौसम है और उर्फी ने कोई अतरंगी आउटफिट भी नहीं पहना है. इस बार उर्फी जावेद एक डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं. उर्फी ने पिंक लूज ट्राउजर्स और क्रॉप टॉप पहना हुआ था और यहां वो अपना स्किन ट्रीटमेंट करवाने आई थीं. लेकिन बाहर आते ही कैमरामैन ने उनके फोटोज क्लिक करना शुरू कर दिया. फोटोग्राफॉर्स को देखते ही उर्फी थोड़ा सकपका गईं और चेहरा छिपाने लगीं. फिर उर्फी ने कैमरामैन से हैलो बोला और कहने लगीं अरे यार, हो गया. पैपराजी ने पूछा कि आप भाग क्यों रहे हो?
इसके जवाब में उर्फी ने कहा- कहां भाग रही हूं मैं. एक कैमरामैन ने उर्फी को बिना मेकअप देखने पर कमेंट किया और पूछा आपके चेहरे पर क्या हो गया? उर्फी ने कहा फेस ग्लो कर रहा है. हालांकि बिना मेकअप होने की वजह से उर्फी ने कैमरामैन को ज्यादा पोज नहीं दिए और नॉर्मल बातचीत करके वहां से बच निकलने की कोशिश करती दिखीं. उर्फी के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर ने उर्फी को बिना मेकअप देख उनकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- 'आज ज्यादा अच्छी लग रही हो.'
View this post on Instagram
बीते दिनों उर्फी का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था जब वह एक इवेंट में मीडिया पर भड़क उठी थीं. उन्होंने सख्त हिदायत देकर कहा था कि, कोई भी उनके कपड़ों पर कॉमेंट नहीं करेगा. उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जहां भी जाती हैं, उनके पीआर के लोग मीडिया को बता देते हैं. इसलिए उनकी हर आउटिंग पर कैमरामैन उन्हें कैप्चर करने पहुंच जाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)