Video: उर्फी जावेद ने पहना 100 किलो का भारी-भरकम गाउन, वीडियो देख उड़े यूजर्स के होश, बोले- टेंट हाउस...
Viral Video: उर्फी जावेद हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं. उर्फी के आउटफिट देख हर कोई अपना सिर पकड़ लेता है. इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही पहना है जिसका वजन 100 किलो है.
![Video: उर्फी जावेद ने पहना 100 किलो का भारी-भरकम गाउन, वीडियो देख उड़े यूजर्स के होश, बोले- टेंट हाउस... Urfi Jawed wearing 100 kg heavy gown user shocked video went viral on internet Video: उर्फी जावेद ने पहना 100 किलो का भारी-भरकम गाउन, वीडियो देख उड़े यूजर्स के होश, बोले- टेंट हाउस...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/e651a7a1c98ae8491fdb36f7ef5327561713059084080895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया सेंसेशन और फैशन क्वीन उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतंरगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती है. उर्फी आए दिन ऐसे-ऐसे आउटफिट डिजाइन करती रहती हैं जिसे कोई सोच भी नहीं सकता है. उर्फी कितनी क्रिएटिव हैं ये उनके आउटफिट में खासतौर पर नजर आता है. इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही पहना है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
उर्फी जावेद की नए आउटफिट का इंतजार उनके फैंस को काफी ज्यादा रहता है. इस बार उर्फी ने अपने फैंस के लिए ही एक भारी-भरकम गाउन डिजाइन किया है और उसे पहन कर रोड पर उतर आई हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में उर्फी ब्लू कलर के हैवी गाउन में नजर आ रही हैं. ये गाउन इतना बड़ा और हैवी है कि इसके संभालने के लिए भी 4 लोग लगे हैं. वहीं उर्फी इतने बड़े गाउन को पहनकर कार, या ऑटो में नहीं बल्कि टेम्पो में आईं. वीडियो में वो टैंपो से निकलती नजर आ रही हैं. उर्फी ने खुद खुलासा किया है कि उनका ये गाउन 100 किलो का है. वीडियो में उर्फी कहती सुनाई दे रही हैं कि इस आउटफिट के लिए मैंने स्पेशल पुलिस से परमिशन ली है.
View this post on Instagram
ड्रेस देख इस बार यूजर्स ने की उर्फी की तारीफ
वीडियो देख यूजर्स भी कमेंट बॉक्स में लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. हालांकि इस बार उर्फी की ड्रेस और उनके आइडिया की तारीफ हो रही है. यूजर ने कमेंट कर लिखा है- उर्फी की ड्रेस आखिर डिजाइन कौन करता है. दूसरे यूजर ने लिखा है- इस बार ड्रेस अच्छी पहनी है. एक और यूजर ने लिखा - उर्फी के दिमाग में कभी भी आइडियाज खत्म नहीं होते हैं. हर दिन ये हैरान करती हैं. एक अन्य ने लिखा- उर्फी का जलवा. इसी तरह यूजर्स उर्फी की तारीफ कर रहे हैं.
इस शो में नजर आ रहीं उर्फी जावेद
वर्क फ्रंट की बात करें तो, उर्फी इन दिनों एमटीवी के डेटिंग शो स्लिप्लिट्सविला 15 में नजर आ रही हैं. इस शो में उर्फी सनी लियोनी के साथ को-होस्ट बनी हैं. साथ ही वो मिसचीफ भी हैं जो बीच-बीच में आकर कंटेस्टेंट्स की बैंड बजाती हैं.
यह भी पढ़ें: BMCM Box Office Collection Day 3: 'बड़े मियां छोटे मियां' को मिला वीकेंड का फायदा, बढ़ी कमाई, जानें- शनिवार का कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)