8 अगस्त से बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस के घर में 13 सदस्यों की एंट्री हुई है. इस शो में अबतक 6 कनेक्शन बने हैं. हालांकि, दिव्या अग्रवाल अकेले ऐसी सदस्य हैं, जो कनेक्शन नहीं बना पाईं. इसके बाद वह घर से बेघर होने के लिए सीधे-सीधे नोमिनेट हो गईं. वहीं, मंगलवार को वेब सीरीज 'इंडियन मैचमेकिंग' फेम सीमा तापरिया के मशहूर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' में शानदार एंट्री हुई. 


इस दौरान उर्फी जावेद और जीशान खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद, सीमा तापरिया से कहती हैं कि बिग बॉस ओटीटी के घर के बाहर मेरे लिए रिश्ता ढूंढिए.


इसी बीच सीमा पूछती हैं, 'क्या आपको शो में कोई पसंद नहीं आया? इस पर उर्फी कहती हैं, 'नहीं'. सीमा इस पर जीशान से कहती हैं कि क्या बोल रही है यह? कोई नहीं समझ में आया इसको. जीशान कहते हैं, 'नहीं समझ में आया होगा'. इसके बाद जीशान कहते हैं, "पिक्चर अभी बाकी है."






अबतक बने हैं इतने कनेक्शन 


‘बिग बॉस ओटीटी’ का कांसेप्ट ‘स्टे कनेक्टेड’ है, जहां हर कंटेस्टेंट को दूसरे शख्स से कनेक्शन बनाना होता है. शो में अबतक शमिता शेट्टी और राकेश बापत, उर्फी जावेद और जीशान खान, नेहा भसीन और मिलिंद गाबा, मूस जटाना और निशांत भट, अक्षरा सिंह और प्रतीक सहजपाल, करण नाथ और रिधिमा पंडित की पंडित की जोड़ी बन चुकी है.


करण जौहर कर रहे हैं शो को होस्ट 


बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' इस बार फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. वूट ऐप पर यह शो छह हफ्तों तक टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके बाद टीवी पर यह प्रसारित होना शुरू होगा, जिसे सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें :-


Anupam Kher ने अपनी आने वाली फिल्म Shiv Shastri Balboa के पोस्टर किए शेयर, एक्ट्रेस Neena Gupta भी होंगी साथ


Shreya Ghoshal ने Sanjay Leela Bhansali के बॉलीवुड में 25 साल पूरे करने पर दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट