क्या उर्वशी ढोलकिया और श्वेता तिवारी के बीच थी अनबन? 24 साल बाद 'कोमोलिका' ने बताया सारा सच
Urvashi Dholakia: उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी से अपनी अनबन के रूमर्स पर बात की. एक्ट्रेस ने इस दौरान कहा कि श्वेता बहुत ही प्रोफेशनल है.
![क्या उर्वशी ढोलकिया और श्वेता तिवारी के बीच थी अनबन? 24 साल बाद 'कोमोलिका' ने बताया सारा सच Urvashi Dholakia Reacted On Rumours of rift with Her Kasautii Zindagii Kay co star Shweta Tiwari know what she said क्या उर्वशी ढोलकिया और श्वेता तिवारी के बीच थी अनबन? 24 साल बाद 'कोमोलिका' ने बताया सारा सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/be9b8af16bf174b690c77efdefecfed01738051542589209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urvashi Dholakia On Shweta Tiwari: साल 2001 में आया शो 'कसौटी जिंदगी के' टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो हुआ करता था. इस शो से श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया की किस्मत चमक गई थी और दोनों एक्ट्रेस घर-घर पहचानी जाने लगी थीं. श्वेका तिवारी ने शो में लीड कैरेक्टर प्रेरणा का किरदार निभाया था जबकि उर्वशी ढोलकिया ने वैंप का रोल निभाया था. उन्होंने कोमोलिका के किरदार से धूम मचा दी थी.
शो में कोमोलिका के रोल में उर्वशी प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी के अपोजिट नजर आ थीं. दोनों की स्क्रीन पर लड़ाई फैंस को काफी पसंद थी. लेकिन फिर रूमर्स फैल गए कि उर्वशी और श्वेता में रियल लाइफ में भी अनबन हैं. अब सालों बाद उर्वशी ने इन अफवाहों पर रिएक्शन दिया है.
उर्वशी और श्ववेता तिवारी के बीच क्या अनबन थी?
दरअसल टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ढोलकिया से पूथा गया खा कि क्या वाकई में उनके श्वेता तिवारी संग रिफ्ट थे. इसका जवाब देते हुए उर्वशी ने कहा, “ नहीं ऐसा कुछ नही है.” उन्होंने आगे कहा हैं मेरे नाम से कोई प्रोमो नहीं होता था सारे प्रोमोज लीड कैरेक्टर्स के होते थे. शो में दो लीड थे एक पोटोगोनिस्ट और एक एंटागोनिस्ट. वो बहुत क्लियर हो चुका था कि मैं एंटॉगोनिस्ट हूं और वो प्रोटेगॉनिस्ट तो फर्क तभी शुरू हो गया था.
उर्वशी ने श्वेता तिवारी को बताया बहुत प्रोफेशनल
श्वेता बहुत ही प्रोफेशनल हैं. वो भी अपने कैरेक्टर के स्केल में घुस जाती थी. उसे बोलना पड़ता थहै और उसे झिंझोड़ना पड़ता है. वो अब भी ऐसी ही है. हाल ही में मैंने उसके साथ कोलैब किया था और इस दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला. मै ये ही सोच रही थी कि ये बिल्कुल नहीं बदली है. मैं बस इतना ही कह सकती हूं.
View this post on Instagram
उर्वशी ने आगे कहा जहां तक अनबन की बात है तो वो तो हर किसी के बीच में होती है. हम उस वक्त यंग एक्टर्स थे. मैं 21 साल की थी जब मैंने कोमोलिका का रोल किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)