Urvashi Dholakia Son On Trolls: ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘कोमोलिका’ के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चा बटोरती हैं. इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है. हाल ही में, उर्वशी ढोलकिया के बेटे क्षितिज (Urvashi Dholakia Son Kshitij) ने मां की ट्रोलिंग पर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा कि, जब कोई मां पर भद्दे कमेंट्स करता था तो उन्हें बहुत बुरा लगता था.
उर्वशी ढोलकिया ने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी. वह 17 साल की उम्र में दो जुड़वा बच्चों (क्षितिज और सागर) की मां बन गई थीं. पति से अलग होने के बाद उर्वशी ढोलकिया ने अकेले अपने दोनों बच्चों की परवरिश की है. क्षितिज ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, कैसे उनकी मां ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए बहुत कठिनाइयां झेलीं और मेहनत करके उन्हें लग्जरी लाइफ दी. हालांकि, जब कोई उन्हें ट्रोल करता है तो वह परेशान हो जाते हैं.
उर्वशी ढोलकिया के बोल्ड पिक्स पर बोले बेटे क्षितिज
उर्वशी ढोलकिया के बारे में बात करते हुए क्षितिज ने कहा, “बचपन से हमने अपनी मां को हमारे और फैमिली के लिए मेहनत करते देखा है. उन्होंने कभी किसी चीज के लिए शिकायत नहीं की. उन्होंने हमारी सभी जरूरत पूरी की, लेकिन कभी भी वह कभी भी हम पर डिपेंड नहीं हुईं. हम कभी भी एक-दूसरे को पोक नहीं करते हैं. वह अपने टर्म पर जीती हैं और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है. सोशल मीडिया पर उनके द्वारा बोल्ड पिक्चर्स शेयर करने पर हमें कोई प्रॉब्लम नहीं है.”
मां पर हो रही ट्रोलिंग से परेशान हो जाते थे क्षितिज
क्षितिज को भले ही मां की बोल्ड पिक्चर्स से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जब कोई उनकी मां पर भद्दे कमेंट्स करता था तो उन्हें बहुत बुरा महसूस होता था. उन्होंने कहा, “जब मैं सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स पढ़ता था और अपनी मां को ट्रोल करते हुए ग्रुप के लोगों को देखते था तो मैं पहले परेशान हो जाता था. मुझे याद है कि, जब मैं हाई स्कूल में था तो मुझे काफी ट्रोल किया जाता था. मैंने कई लोगों की प्रोफाइल को रिपोर्ट किया है, लेकिन अब मैं खुद पर हंसता हूं. मैं बेवकूफ था, क्योंकि रियल लाइफ में उनका कोई अस्तित्व नहीं है. अब मैंने उन्हें इग्नोर करना और अपना समय अच्छी चीजों पर लगाना सीख लिया है.”
बता दें कि, 26 साल के क्षितिज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनके रील्स काफी पॉपुलर हैं. साथ ही वह यूट्यूबर भी हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शिव ने कबूला मराठी 'बिग बॉस' में हो गया था प्यार, बोले- हाथ पर नाम भी लिखवा लिया था