भारत सरकार ने टिक टॉक सहित 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. टिक टॉक पर बैन के चलते लोगों के मिले जुले रिएक्शन रहे. लेकिन अब लोग टिक टॉक जैसा कोई अन्य विकल्प खोज रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोकलिया ने इंस्टाग्राम को इसका विकल्प बनाया है.


उनका मानना है कि टिक टॉक पर भले ही प्रतिबंध लग गया हो, लेकिन उनकी प्रतिभा कभी खत्म नहीं हो सकती. वह टिक टॉक बैन होने के बाद से इंस्टाग्राम पर टिक टॉक जैसे छोटे वीडियो शेयर कर रही हैं. टिकटॉक जैसे वीडियो इंस्टाग्राम पर बनाने से वह ट्रोल हो गई हैं. जिसका जवाब  उन्होंने एक और वीडियो बना कर दिया.


हाल ही में उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर उन्होंने एक स्टिकर पर लिखा मेरे पास रील है. ऐसा ही एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि टिक टॉक पर प्रतिबंध उनकी प्रतिभा को कम नहीं कर सकता है. उन्होंने लिखा, 'टैलेंट जारी है, एंटरटेनमेंट जारी है और मैं जानती हूं कि जब तक मैं कर सकती हूं, तब तक मैं एक माध्यम की परवाह किए बिना मनोरंजन करती रहूंगी. हो सकता है कि कोई ऐप बंद हो जाए, लेकिन मैं नहीं.'


यहां देखिए उर्वशी ढोलकिया का इंस्टाग्राम वीडियो-





उर्वशी ने आगे कहा,'आप लोग हैरान होंगे कि अब मैं कह रही हूं कि दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं. 3 दशकों से अधिक की जर्नी शो, प्लेटफॉर्म और माध्यमों में से एक एंटरटेनर की रही है और यह जारी रहेगी. तो आप में से जो लोग ट्रोल करना चाहते हैं, ट्रोलिंग करते रहें लेकिन जिस कंटेंट से मैं अपने दर्शकों को एंटरटेन करती हूं, उसे क्रिएट करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता और इससे भी ज्यादा मेरे भीतर के कलाकार को सुतंष्टि मिलती है.'


इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा कि ट्रोलर्स की परवाह कौन करता है. भारत में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगने से पहले, उर्वशी अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती थीं. वह अपने जुड़वा बेटों सागर और क्षितिज के साथ अक्सर वीडियो बनाती थीं. टिक टॉक पर उनके लाखों फॉलोवर्स थे.


41 साल की हुईं उर्वशी ढोलकिया, सिंगर नेहा कक्कड़ ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश