Urvashi Dholakia On Abdu Rozik: तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक हैं. बाहरी देश होने के बावजूद उन्हें भारतीय दर्शक बहुत पसंद कर रहे रहे हैं. यहां तक कि, सेलिब्रिटीज भी उनके फैन लिस्ट में शुमार हो चुके हैं. हालांकि, हालिया एपिसोड में अब्दू रोजिक के बिहेवियर से एक टीवी एक्ट्रेस काफी नाराज हैं. इसलिए उन्होंने एक ट्वीट कर बिग बॉस मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की है.


‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका की भूमिका निभाकर फेमस हुईं उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) हर मुद्दे पर बेझिझक अपनी राय रखती हैं. एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 6’ की विनर (Bigg Boss 6 Winner) भी रह चुकी हैं. ऐसे में वह हमेशा बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के गेम पर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में, उन्होंने अब्दू रोजिक के गेम पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


अब्दू पर भड़कीं उर्वशी


उर्वशी ढोलकिया ने ट्विटर पर अब्दू रोजिक के गेम पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बिग बॉस मेकर्स पक्षपाती बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “अब्दू लगातार टास्क करने से मना कर रहा था और सारा गेम अंकित पर पलट गया, क्योंकि उन्होंने गेम क्विट कर दिया. कैसे? बिग बॉस क्या आप ठीक नहीं हो?? प्लीज खुद की जांच कीजिए! क्या बकवास है.” इसके साथ उन्होंने कलर्स को टैग भी किया है.






अब्दू ने टास्क करने से कर दिया था मना


बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर एक गेम हुआ था. अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) खोपड़ी में बैठकर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को टास्क दे रहे थे, जिसे वह और साजिद खान बार-बार मना कर रहे थे. कई बार टास्क को खारिज करने के बाद अंकित गुप्ता गुस्सा हो गए थे और उन्होंने गेम खेलने से मना कर दिया था. बाद में इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था कि, साजिद खान अनफेयर खेल रहे हैं.


यह भी पढ़ें- आधी रात को बीच सड़क पर Anjali Arora ने लगाए ठुमके, इस वायरल सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस