बिग बॉस 12: वीकेंड का वार एपिसोड में ये कंटेस्टेंट हो गई घर से बेघर
बिग बॉस 12: इस हफ्ते हैरान करने वाले नॉमिनेशन में 9 कंटेस्टेंट को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. सलमान खान पहले ही एलान कर चुके हैं कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ेगा. सलमान खान के इस एलान के बाद वो अफवाहें खारिज हो गई हैं जिनमें दावा किया जा रहा था कि दीवाली वीक की वजह से इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होगा.
इस हफ्ते हैरान करने वाले नॉमिनेशन में दीपिका, करणवीर, श्रीसंत, सृष्टि, मेघा, शिव, रोहित, जसलीन और उर्वशी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. सलमान खान ने एलान किया कि इनमें से दीपिका, करणवीर, श्रीसंत, सृष्टि और मेघा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आज इनमें से कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होगा. वहीं बात बचे हुए कंटेस्टेंट की करें तो शिव, रोहित, जसलीन और उर्वशी को सबसे कम वोट मिले हैं. सलमान खान के एलान के बाद इनमें से ही किसी कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने पड़ेगा.
Bigg Boss 12: सुल्तानी अखाड़ा में करणवीर और शिवाषीश के बीच होगी टक्कर, इन्हें मिलेगी जीत
अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आ गई है कि इस हफ्ते उर्वशी को घर में सबसे कम वोट मिले और इस वजह से उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा है.
Excluisve! Urvashi Had been eliminated
— The Khabri (@TheKhbri) November 2, 2018
वहीं बात अगर वीकेंड का वार एपिसोड की करें तो शनिवार को बिग बॉस के घर में जोरदार हंगामा देखने को मिला. वीकेंड का वार एपिसोड के लिए पिछले सीजन की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट और रनरअप हिना खान घर में स्पेशल गेस्ट बनकर आई थी.