सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करने वालों में शामिल हुईं उर्वशी रौतेला और रश्मि देसाई
सुशांत सिंह राजपूत केस मे सीबीआई जांच की मांग अब तेज हो गई है. चाहे आम हो या खास, एक मुहीम की तरह लोग इस केम में लगातार सीबीआई जांच के लिए अपनी बात रख रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच को लेकर मांग शनिवार को भी लोगों में देखने को मिली. इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उर्वशी रौतेला और रश्मि देसाई जैसे मनोरंजत जगत से जुड़े सेलेब्रिटीज भी इसमें शामिल हुए.
उर्वशी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, "वास्तव में न्याय के बिना कोई शांति नहीं हो सकती. सत्य के बिना कोई न्याय नहीं हो सकता और कोई सच्चाई नहीं हो सकती है, जब तक कि कोई आपको सच्चाई बताने के लिए नहीं उठता है - लुई फर्रखान. न्याय की जीत होगी. सच्चाई की हमेशा जीत होती है."
अभिनेत्री रश्मि देसाई ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच और न्याय की मांग की है.
इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारें सुशांत को न्याय दिलाने के लिए मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. करन वाही ने सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "मेरे दोस्त..तुम हमेशा हमारी दुआओं में रहोगे."
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अभिनेता के लिए इंसाफ की मांग की है. इस वीडियो में अंकिता पोस्टर के साथ कह रही हैं, ''देश जानता है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ? जस्टिस फॉर सुशांत. सीबीआई फॉर SSR''पोस्टर पर #CBIFORSSR लिखा है.
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सीबीआई ने भी मामले में एफआईआर दर्ज की है.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है और सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं. इस एफआईआर को रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.