सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhana Saathiya) में कोकिलाबेन के किरदार को काफी फेम मिला है. पिछले साल इसी सीरियल से कोकिलाबेन (Kokilaben) बनीं रूपल पटेल का एक डायलॉग ‘रसोड़े में कौन है’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसपर कई तरह के फनी वीडियो भी बनाए गए थे. वहीं अब उनका एक और डायलॉग इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ नजर आ रहा है. जो काफी वायरल भी हो रहा है.
सोशल मीडिया पर छाए 'सब्जी नहीं पोहे बनेगा' मीम्स
कोकिला मोदी उर्फ रूपल पटेल दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं. उनके स्टाइल स्टेटमेंट, डायलॉग्स सब कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. और अब उनका 'सब्जी नहीं पोहे बनेगा' का डायलॉग इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रहा है. यूजर्स ने इस पर वीडियो मीम्स बना रहा है. यहां तक कि क्रिकेटर शिखर धवन भी खुद को इसपर वीडियो बनाने से रोक नहीं पाए है. उन्होंने भी इसपर एक मीम रील बनाई और इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. यहां देखें कुछ रील्स....
कोकिला का किरदार बहुत दमदार था
रूपल पटेल इन दिनों ‘तेरा मेरा साथ रहे’ में मिथिला मोदी के रूप में नजर आ रही हैं. ये सीरियल साथ निभाना साथिया का प्रीक्वल माना जाता है. रूपल ने ओरिजिनल टीवी शो में कोकिला का किरदार निभाया था. एक इंटरव्यू में इसपर बात करते हुए उन्होंने आईएएनएस से कहा था कि, कोकिला बहुत सख्त हुआ करती थी और हर चीज में मजबूत बोलती थी. दूसरी ओर, मिथिला भावुक और मजाकिया है. अगर वो हल्के मूड में है, तो वो हंसती है. कोकिला बहुत कम ही हंसती है. वो बहुत अलग किरदार हैं.
रियल लाइफ में मैं मिथिला जैसी ही हूं
उन्होंने आगे कहा था कि, शो में मेरा एक मजबूत किरदार है. मिथिला एक अनुशासित, समय की पाबंद और नेक इंसान हैं. कहीं न कहीं, मैं उनसे संबंधित हूं क्योंकि असल जिंदगी में भी मैं एक सीधी-सादी और नेक इंसान हूं. मेरे लिए जो सही है वो है सही और गलत बिल्कुल गलत है. यही मिथिला और मुझमें समानता है.
ये भी पढ़ें-
Shabana Azmi ने अपनी शादी को लेकर खोले राज़ कहा 'Javed Akhtar के अंदर रोमांस की एक भी हड्डी नहीं'