'उतरन' फेम Ayub Khan ने कॉलेज के प्यार निहारिका संग लिए थे सात फेरे, फिर इस वजह से टूट गई थी इनकी 16 साल की शादी
Ayub Khan: अयूब खान की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. उनका पहली पत्नी से तलाक हो गया था. फिर एक्टर ने अपनी कॉलेज गर्लफ्रेंड से शादी रचाई लेकिन ये रिश्ता भी नहीं टिक पाया
!['उतरन' फेम Ayub Khan ने कॉलेज के प्यार निहारिका संग लिए थे सात फेरे, फिर इस वजह से टूट गई थी इनकी 16 साल की शादी Utran fame Ayub Khan second marriage with college love Niharika wife was accused of cheating for actor amit sadh divorce after 16 years of marriage 'उतरन' फेम Ayub Khan ने कॉलेज के प्यार निहारिका संग लिए थे सात फेरे, फिर इस वजह से टूट गई थी इनकी 16 साल की शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/318fe3dad9be039fcdeecf7069c139be1690967973784209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayub Khan Niharika Khan Broken Marriage: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रिश्ते बनना और बिगड़ना आम बात है. यहां जो स्टार्स कलत तक कपल नजर आते हैं अगले ही पल उनके ब्रेकअप या तलाक होते हुए भी नजर आते हैं. यहां तक कि कुछ सेलेब्स तो एक-दूजे को प्यार का दूसरा मौका देने के बाद भी अलग हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ उतरन फेम अयूब खान और उनकी पूर्व पत्नी निहारिका खान के बीच. तो चलिए जानते हैं आखिर इस जोड़ी की लव स्टोरी क्यों अधूरी रह गई.
कालेज टाइम में शुरू हुई थी अयूब और निहारिका की लव स्टोरी
अयूब और निहारिका की लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मी कहानी की तरह तब शुरू हुई थी जब वे कॉलेज में थे. दोनों अपने प्यार की नैया में गोते लगाते हुए फ्यूचर के सपने भी बुन रहे थे. हालांकि इस बीच आगे की पढ़ाई के लिए निहारिका ने विदेश जाने का फैसला लिया था. लेकिन मोहब्बत में डूबे दिलों को लंबी दूरी का रिश्ता निभाना मुश्किल हो गया.
फिर अयूब ने निहारिका के अमेरिका जाने से पहले एक दिन उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया. हालांकि निहारिका ने खुद को शादी के लिए बहुत छोटा मानते हुए प्रपोजल एक्सपेट नहीं किया था. इसके बाद ये जोड़ी अलग हो गई और लाइफ में मूव ऑन भी कर गई. दोनों ने अलग-अलग लोगों से शादी कर ली थी.
सालों बाद एक सैलून में मिले थे अयूब और निहारिका
अपनी लाइफ में आगे बढ़ते हुए उन्होंने जल्द ही एक-दूसरे की यादों को भी पूरी तरह से मिटा दिया. हालांकि किस्मत में इनका मिलना लिखा था. ये वो समय था जब निहारिका और अयूब दोनों अपने-अपने एक्स से तलाक ले चुके थे और एक नई जिंदगी की उम्मीद कर रहे थे. एक दिन अयूब और निहारिका एक सैलून में एक-दूसरे से टकरा गए. इसके बाद एक बार फिर इनकी दोस्ती जवां हो गई और जल्द ही ये एक दूसर के प्यार में डूब गए. अपने जीवन में उस बदलाव वाले पल को याद करते हुए, अयूब खान ने एक बार जिक्र किया था, “ “जैसा कि किस्मत ने चाहा, हम एक-दूसरे से टकरा गए. हम दोनों का तलाक होने के बाद हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बाकी सब इतिहास है."
साल 2000 में अयूब और निहारिका ने की थी शादी
जल्द ही अयूब ने एक बार फिर निहारिका को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. फाइनली अयूब और निहारिका ने साल 2000 में शादी कर ली. जोड़े ने बाकी सभी चीजों पर प्यार को प्राथमिकता दी और हैप्पी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय किया. शादी के कुछ साल बाद, इस जोड़े की दो बेटियों, ताहुरा और ज़ायरा का जन्म हुआ. अपनी शादी के बाद एक साक्षात्कार में, अयूब ने खुलकर बताया कि निहारिका उनके लिए कितनी मायने रखती है
साल 2016 में अयूब और निहारिका ने लिया था तलाक
अयूब और निहारिका की शादीशुदा जिंदगी ठीक चल रही थी. फिर उन्हें धीरे-धीरे एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे से बहुत दूर जा रहे थे. उन्हें पता चला कि उनके पास एक-दूसरे के साथ रहने के लिए मुश्किल से ही समय है, और इसलिए एक-दूसरे के लिए आपसी प्यार और तारीफें भी ख़त्म हो गई थी. इसलिए, उन्होंने तलाक का दर्दनाक फैसला लिया और 2016 में कपल कानूनी रूप से अलग हो गया. इसी के साथ उनकी 16 साल की हैप्पी मैरिज लाइफ का भी एंड हो गया.
अयूब और निहारिका की तलाक की वजह क्या थी?
अयूब खान निहारिका के लिए शादी के 16 साल साथ गुजारने के बाद तलाक बेहद दर्दनाक था. लेकिन उनके अलग होने की घोषणा के बाद कई लोगों की भौंहें तन गईं.रूमर्स फैल गए थे कि निहारिका ने अमित साध के लिए अयूब को धोखा दिया था, जिसके कारण उनकी शादी टूट गई. हालांकि ना तो अमित और न ही निहारिका ने कभी इन अफवाहों पर रिएक्ट किया.
बॉलीवुड शाटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अयूब ने एक बार इसके बारे में थोड़ा हिंट दिया था और कहा था, "मुझे यकीन है कि कोई भी साथी किसी अन्य की तरफ अट्रैक्ट हो ही जाएगा अगर उसका पार्टनर आसपास नहीं है. ये ह्यूमन नेचर है. अगर वह आकर्षित हो गई तो उसने कोई क्राइम नहीं किया. अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो आपको जब भी पॉसिबल हो वह शख्स आपके साथ होना चाहिए. जैसा कि मैंने कहा, हम कभी भी एक-दूसरे के लिए नहीं थे. तो हम केवल अलग हो रहे थे. इसके अलावा, इसमें कोई शक नहीं है कि विचारों में मतभेद थे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)