शादी से लेकर अफेयर तक जब Rashami Desai का टूटा दिल! जानें आजकल कहां गायब हैं एक्ट्रेस?
Rashami Desai Unknown Facts: एक्ट्रेस रश्मि देसाई साल 2022 में वेब सीरीज 'रात्रि के यात्री', टीवी सीरियल 'नागिन 6' में नजर आई थीं. लेकिन काफी समय से रश्मि किसी नए प्रोजक्ट मे दिखाई नहीं दी हैं.
Rashmi Desai Love Life: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने बेहद छोटी उम्र में से ही अपनी अलग पहचान बनाई है. अभिनेत्री ने टीवी शो से लेकर फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. रश्मि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही वह अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. यही कारण है कि फैंस उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज इस आर्टिकल में जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने छोटी उम्र में बनाई अपनी अलग पहचान
टीवी शो 'उतरन' में तपस्या के किरदार से चर्चित हुईं एक्ट्रेस रश्मि देसाई साल 2022 में वेब सीरीज 'रात्रि के यात्री', टीवी सीरियल 'नागिन 6' और कई गानों में नजर आई थीं. लेकिन काफी समय से रश्मि किसी नए प्रोजक्ट मे दिखाई नहीं दी हैं. इसीलिए उनके फैंस के मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आखिर रश्मि इन दिनों कहां पर हैं.
बहुत लोग ऐसा सोचते हैं कि रश्मि देसाई की एक बेटी भी है, लेकिन ऐसा नहीं है. रश्मि के भाई के दो बच्चे हैं जिन्हें वह अपने बच्चों की तरह ही प्यार करती हैं. उन्होनें साल 2012 में टीवी एक्टर नंदिश संधू के साथ शादी की थी, लेकिन चार साल बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
शादी के 4 साल बाद ही टूट गई थी अभिनेत्री की शादी
बिग बॉस 15 के समय रश्मि देसाई ने बताया था कि तलाक लेने के बाद उनकी नजदीकियां अरहान खान के साथ बढ़ी थीं. लेकिन अरहान के बच्चे भी हैं यह बात पता चलने पर उनका रिश्ता अरहान के साथ भी टूट गया था. इसके बाद से एक्ट्रेस अपनी लाइफ सिंगल ही इंजॉय कर रही हैं.
रश्मि हमेशा से अपने बिंदास अंदाज को लेकर ही फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस को लेकर भी एक्ट्रेस खूब सुर्खियां बटोरती हैं. बताते चलें कि 13 फरवरी 1986 को असम में जन्मी रश्मि देसाई 36 साल की हैं और एक्ट्रेस का असली नाम शिवानी देसाई है.