नई दिल्ली: कलर्स पर एक वक्त दिखाए जाने वाले सीरियल 'उतरन' की 'इच्छा' यानी टीना दत्ता को सेक्सुअली हैरेस किया गया है. टीना के मुताबिक 9 दिसंबर की सुबह राजकोट जाने वाली एक फ्लाइट के दौरान साथ के यात्री ने उनके साथ यह बदसलूकी की.


9 दिसंबर की सुबह जेट एयरवेज के प्लेन में सवार होने के दौरान टीना ने साथ के यात्री पर खुद को सेक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया. टीना के मुताबिक, वो यात्री उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था. टीना ने फेसबुक पर लिखा कि 31A की सीट पर बैठे राजेश नाम के व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से टच किया, शुरु में टीना को लगा कि कोई बच्चा ऐसा कर रहा है लेकिन जब उन्होंने पीछे देखा तो पाया कि एक व्यस्क ऐसा कर रहा था.


टीना ने आगे लिखा कि वह उसपर चिल्लाईं जिसके बाद वह डर गया और शर्मिंदा हुआ. उसने माफी भी मांगी.


इस तहर टच किए जाने की वजह से टीना काफी निराश और हताश भी हुई हैं. उनकी हताशा का एक  कारण ये भी था कि  स्टाफ की तरफ से उनकी किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की गई.


इस घटना के बारे में टीना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा. अपने साथ की गई बदसलूकी और साथ ही प्लेन के अंदर खुद को लाचार पाने की खीझ ने टीना से उस दिन की वो सारी बातों को लिखवा दिया जिससे बेहद आहत थीं. टीना ने जेट एयरवेज की सेफ्टी को भी फेसबुक पर अपने सवालों से घेरा. टीना के इन आरोपों पर अभी तक जेट एयरवेज और आरोपी व्यक्ति का कोई बयान नहीं आया है.